नवभारत प्रतिनिधि भोपाल, 15 अक्टूबर. बुधनी और विजयपुर उपचुनाव की तिथि घोषित होते ही एक बार फिर से तबादलों का दौर शुरू हो गया है. राज्य शासन ने मंगलवार को आठ डीएसपी, चार तहसीलदारों और पांच मुख्य नगर पालिका अधिकारियों के तबादला आदेश जारी कर दिया है. डीएसपी की जारी सूची अनुसार सत्येंद्र घनघोरिया डीएसपी वर्तमान में एसडीओपी लांजी से सीएसपी रतलाम, अरविंद सिंह तोमर निरीक्षक खंडवा से एसडीओपी बदनावर, धार, अभिनव बारंगे डीडी 17 नगर पुलिस अधीक्षक, रतलाम से नगर पुलिस अधीक्षक, खण्डवा, शेर सिंह भूरिया निरीक्षक एस.डी.ओ.पी. बदनावर, धार से उप पुलिस अधीक्षक अजाक, रतलाम, विवेक गुप्ता निरीक्षक कार्यवाहक उप पुलिस अधीक्षक, नाकोटिक्स, मंदसौर से कार्यवाहक नगर पुलिस अधीक्षक पीथमपुर, धार, अमित कुमार मिश्रा डी.डी-14 नगर पुलिस अधीक्षक, पीथमपुर, धार से उप पुलिस अधीक्षक, पुलिस मुख्यालय भोपाल, अंजुल अयंक मिश्रा डीडी-18 नगर पुलिस अधीक्षक, बालाघाट से एसडीओपी, लांजी, बालाघाट और वैशाली सिंह कराहलिया डीडी-19 उप पुलिस अधीक्षक, महिला सुरक्षा, नीमच से नगर पुलिस अधीक्षक, बालाघाट पदस्थापना किया गया है. 4 तहसीलदारों के तबादले राज्य शासन ने विजयपुर उपचुनाव के मद्देनजर चार तहसीलदारों के तबादले कर दिए हैं. सीताराम वर्मा श्योपुर से मुरैना, भारतेंद्ू सिद्धार्थ गौतम प्रभारी तहसीलदार श्योपुर से मुरैना, नवीन भारद्वाज प्रभारी तहसीलदार मुरैना से श्योपुुर और कुलदीप दुबे प्रभारी तहसीलदार मुरैना से श्योपुर पदस्थ किए गए हैं. बुधनी समेत 5 सीएमओ इधर- उधर राज्य शासन ने मंगलवार को पांच नगर पालिका अधिकारियों की नई पदस्थापना के आदेश जारी किए हैं. जारी सूची के अनुसार बुधनी नपा के सीएमओ सतीश मालवीय का सहायक संचालक नगरीय प्रशासन भोपाल. संतोष रघुवंशी आरआई प्रभारी सीएमओ बनखेड़ी को प्रभारी सीएमओ बुधनी, सतीश मचसेनिया सीएमओ श्योपर को सीएमओ बैतूल, राधेरमन यादव आरआई प्रभारी सीएमओ बड़ौनी दतिया से सीएमओ श्योपुर, निरुपमा शाह यादव सीएमओ सहायक संचालक नगररीय प्रशासन को सीएमओ शाहगंज पदस्थ किया गया है. —
You May Like
-
6 months ago
नव तपा आज से शुरू….