भारत के साथ हम आर्थिक, सुरक्षा सहयोग को कर रहे हैं मजबूत: अमेरिका

वाशिंगटन/नयी दिल्ली 02 जुलाई (वार्ता) अमेरिकी विदेश विभाग के उप प्रवक्ता वेदांत पटेल ने कहा है कि भारत और अमेरिका के बीच संबंध पहले से और अधिक मजबूत हुए हैं।

भारत चाहे ईरान और रूस के साथ संबंधों को आगे बढ़ा रहा है, लेकिन अमेरिका कई प्रमुख क्षेत्रों में विशेष रूप से आर्थिक संबंधों और सुरक्षा सहयोग में उसके (भारत) साथ अपने संबंधों को मजबूत कर रहा है।

श्री पटेल से जब पूछा गया कि ईरान और रूस के साथ भारत के संबंधों के मद्देनजर अमेरिका भारत के साथ अपने गहरे होते संबंधों से कैसे निपटेगा, तो उन्होंने कहा, “…भारत एक ऐसा देश है जिसके साथ हम कई प्रमुख क्षेत्रों में अपने संबंधों को गहरा कर रहे हैं, खासकर जब यह हमारे आर्थिक संबंधों और सुरक्षा सहयोग को मजबूत करने से संबंधित है।

अमेरिकी राष्ट्रपति को कुछ हफ़्ते पहले जी7 पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से संक्षिप्त मुलाकात का अवसर मिला था।

इसलिए यह एक ऐसा क्षेत्र है जहां हम इस संबंध को आगे बढ़ाना जारी रखेंगे।

श्री पटेल ने पिछले साल जून में प्रधानमंत्री मोदी की वाशिंगटन की राजकीय यात्रा के बारे बताते हुए कहा, “आप इस तथ्य से अनजान नहीं हैं कि हमने पिछली गर्मियों में श्री मोदी की राजकीय यात्रा के लिए भारत की मेजबानी की थी और मुझे लगता है कि ऐसे कई अतिरिक्त क्षेत्र होंगे जहां हम आपसी सहयोग को मजबूत करना जारी रखेंगे।

” उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार सुलिवन ने अभी कुछ हफ़्ते पहले ही भारत की यात्रा पर गये थे।

पाकिस्तान पर एक सवाल का जवाब देते हुए श्री पटेल ने आतंकवाद की निंदा की।
उन्होंने कहा कि आखिरकार यह भारत और पाकिस्तान के बीच का मामला है।
उन्होंने कहा, मोटे तौर पर, बेशक, हम किसी भी देश का अपने पड़ोसियों के साथ अधिक सकारात्मक संबंध बनाने का स्वागत करते हैं, लेकिन चूंकि यह विशेष रूप से इससे संबंधित है, इसलिए मेरे पास कहने के लिए कुछ नहीं है।

Next Post

केन्या में विरोध प्रदर्शनों में 39 लोगों की मौत

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नैरोबी, 02 जुलाई (वार्ता) पूर्वी अफ्रीकी देश केन्या में विवादास्पद कर वृद्धि विधेयक के खिलाफ विरोध प्रदर्शनों में करीब 39 लोग मारे गए हैं और 361 अन्य घायल हुए हैं। केन्या नेशनल कमीशन ऑन ह्यूमन राइट्स (केएनसीएचआर) […]

You May Like