रीवा :जिले के गढ़ थाना क्षेत्र के बरहट गांव से 9 माह की मासूम बच्ची गुमशुदा होने से मचा हड़कंप।जमीन में रात में मां के साथ सो रही थी मां रात्रि 1बजे तक जग रही थी। जब मां की सुबह 4 बजे नीद खुली तो देखा कि बच्ची गायब थी। आस मासूम और अचानक हो गई गायब। अपह धूरने से बच्ची का कोई पता नहीं चला तो पुलिस को घटना के बारे में बताया गया जिससे घटना में संबंधित थाना सहित पुलीस अधीक्षक रीवा मनगवा एसडीओपी त्योंथर एसडीओपी सहित पूरे घटना क्रम पर नजर बनाए हुए हैं। मिली जानकारी के अनुसार पिता विमलेश साकेत निवासी बारहट। थाना गढ़ तहसील त्योंथर का मामला
You May Like
-
5 months ago
डिप्टी डायरेक्टर के घर घुसा बदमाश पकड़ाया