नयी दिल्ली 01 अप्रैल (वार्ता) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) की लोकसभा चुनाव के लिए रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में गठित घोषणापत्र समिति की आज यहां पहली बैठक में देश भर से विभिन्न माध्यमों से प्राप्त साढ़े पांच लाख से अधिक सुझावों की समीक्षा की और उन्हें राष्ट्रहित एवं जनहित के आधार पर उनकी प्राथमिकता वर्गीकृत करने का फैसला हुआ।
बैठक के बाद घोषणापत्र समिति के सह संयोजक केन्द्रीय मंत्री पीयूष गोयल एवं सदस्य विनोद तावड़े ने संवाददाताओं को बताया कि वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव की घोषणापत्र समिति की महत्वपूर्ण बैठक श्री राजनाथ सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसमें श्री सिंह समेत आठ केन्द्रीय मंत्री, गुजरात, राजस्थान एवं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री एवं अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए।
श्री गोयल ने कहा कि बैठक में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के 2047 के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने के लिए पार्टी की नीति और मोदी सरकार के तीसरे कार्यकाल की प्राथमिकताओं को लेकर सार्थक चर्चा हुई। देश में विगत 35 दिनों से 937 वैन 3500 से अधिक विधानसभा क्षेत्रों, सौ से अधिक शहरों में गयीं हैं। समाज के सभी वर्ग के लोगों, व्यापारियों, बुद्धिजीवियों आदि से मुलाकात करके हजारों सुझाव संकलित किये हैं। मिस्ड कॉल अभियान से पौने चार लाख सुझाव हासिल किये हैं। नमो ऐप के माध्यम से एक लाख 70 हजार सुझाव मिले हैं।
उन्होंने कहा कि इन सब सुझावों को आधारित करके सार्थक चर्चा हुई। समाज के सभी वर्गों का विचार करते हुए सुझावों को देश हित एवं जन हित का विचार करते हुए प्राथमिकता के आधार पर चुना जाएगा। कुछ दिनों बाद पुन: बैठक होगी और जल्द ही संकल्प पत्र को अंतिम रूप दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि भाजपा हर संकल्प पत्र के हर विषय को बड़ी गंभीरता से लेती रही है। वर्ष 2024 के संकल्प पत्र को भी इसी दृष्टि से बनाया जा रहा है।