एमिटी यूनिवर्सिटी इंस्टिट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस – 2024 के पुरस्कार के लिए भी चयनित
ग्वालियर: एमिटी यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश (एयू एमपी) ने दक्षिण एशिया की प्रतिष्ठित क्यूएस रैंकिंग में नया मुकाम हासिल किया है। सदर्न एशिया क्यूएस रैंकिंग में एमिटी यूनिवर्सिटी को 278वां स्थान मिला है, वहीं क्यूएस एशिया रैंकिंग में 851-900 की श्रेणी में पहली बार शामिल हुआ है। इस मौके पर एमिटी के प्रो- चांसलर लेफ्टिनेंट जनरल वीके शर्मा, एवीएसएम, (रिटायर्ड) ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए बताया कि यह उपलब्धि विश्वविद्यालय के लिए गर्व का विषय है और इसने देश व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान को और भी सशक्त किया है।
इसके अतिरिक्त, एयू एमपी को इंस्टिट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस – 2024 के पुरस्कार के लिए भी चुना गया है। यह पुरस्कार क्यूएस आई-गेज द्वारा आयोजित ऑनलाइन सर्वेक्षण के आधार पर प्रदान किया जाएगा, जिसमें 80 प्रतिशत से अधिक फैकल्टी सदस्यों और 50 प्रतिशत से अधिक छात्रों ने कैंपस में खुशी का अनुभव होने की सकारात्मक प्रतिक्रिया दी है।
इस अवसर पर एमिटी के कुलगुरु प्रोफेसर (डॉ.) आरएस तोमर ने बताया कि इस उपलब्धि के साथ, एमिटी यूनिवर्सिटी, मध्य प्रदेश ने न केवल अकादमिक क्षेत्र में बल्कि कैंपस के वातावरण और छात्रों की खुशी के मामले में भी एक नया कीर्तिमान स्थापित किया है। उन्होंने बताया कि यह सम्मान विश्वविद्यालय को 14 नवम्बर 2024 को इंस्टिट्यूशन ऑफ हैप्पीनेस कॉन्क्लेव में प्रदान किया जाएगा, जिसका नेतृत्व आध्यात्मिक एवं प्रेरणादायक गुरु श्री श्री रवि शंकर करेंगे। यह आयोजन बेंगलुरु के द रिट्ज कार्लटन होटल में होगा।