धबई ग्राम में रोड नहीं तो वोट नहीं

आज भी कच्ची सडक़ पर चलने को मजबूर है लोग
बारिश के दिनों में होती है सबसे ज्यादा परेशानी
अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव में मतदान का कर रहे बहिष्कार
छिंदवाड़ा, अमरवाड़ा विधानसभा उपचुनाव की तारीख नजदीक आते ही क्षेत्र में चुनावी रंग दिखने लगा है।किंतु इसी बीच क्षेत्र के कुछ ग्रामीणों का रुख एवं तेवर तेज होते हुए दिख रहे हैं विधानसभा और लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर अमरवाड़ा विधानसभा में उपचुनाव है इसी के चलते धवई ग्राम के ग्रामीणजन पक्की सडक़ बिजली और पानी को लेकर लामबंद दिख रहे है।

ताजा मामला अमरवाड़ा विधानसभा क्षेत्र के नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आने वाला ग्राम धवई का है जहां समस्त ग्राम के लोग एक जुट होकर हाथो में तकती लेकर रस्सी बांधकर उपचुनाव में मतदान का बहिष्कार कर रहे है। आने वाली 10 जुलाई को मतदान होना है किंतु धवई के मतदाता जिद पर अड़े हुए है कि चुनाव के वक्त सब वोट लेने आ जाते है किंतु चुनाव के बाद वादे सिर्फ वादे ही रह जाते है कई वर्षो से इस ग्राम की कच्ची सडक़ मिट्टी और मुरम से बनी हुई है जहां बड़े बड़े वाहनो और राहगीरों को बारिश के समय बहुत परेशानी का सामना करना पड़ता है बच्चो को स्कूल आने जाने में परेशानी होती है लेकिन इस और किसी का भी ध्यान नही है इसलिए समस्त लोगो ने ग्राम धवई में किसी भी राजनीतिक पार्टी का प्रवेश निषेध किया है जबतक सडक़ नही तो वोट नही ग्रामीणों की नाराजगी देखते ही बन रही है लगभग 300 से ऊपर मतदाता यहां है जो अब सडक़ को लेकर धरना आंदोलन करने को मजबूर है वही पानी की समस्या से भी लोग जूझ रहे हैं आजादी के बाद से कई लोकसभा और विधानसभा चुनाव संपन्न हो चुके हैं किंतु उसके बाद भी किसी विधायक मंत्री या जनप्रतिनिधि के द्वारा यहां कोई कार्य नहीं कराए गए जिससे अमरवाड़ा विधानसभा के उपचुनाव में धबई ग्राम के लोग जो की नंदौरी ग्राम पंचायत के अंतर्गत आते हैं अपनी मांगों को लेकर अडिग है।

यहां ग्रामीण जन एकजुट होकर रोड नहीं तो वोट नहीं के नारों के साथ मतदान का बहिष्कार करने की बात कह रहे हैं जिसके चलते सैकड़ो की संख्या में धवई ग्राम के ग्रामीणजन सडक़ पर रस्सी बांधकर खड़े हुए है और मतदान नही करने की बात कह रहे है।

Next Post

महिला मंडल ने बांटे इनाम, हर्षिता ने पाया प्रथम स्थान

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। ग्वालियर महिला मंडल द्वारा संचालित बालक मन्दिर उ. मा. विद्यालय मोहन नगर में आज पुरुस्कार वितरण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता ग्वालियर महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती मायासिंह पूर्व मंत्री ने की। मुख्य अतिथि […]

You May Like