देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र

नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र , 31,882 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 6,359 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 1,340 उप-मंडल एवंं जिला अस्पताल , 714 जिला अस्पताल और 362 मेडिकल कॉलेज हैं जो ग्रामीण और शहरी दोनों क्षेत्रों में सेवा प्रदान करते हैं।

केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय मेें सचिव अपूर्व चंद्रा ने सोमवार यहां वार्षिक रिपोर्ट “ भारत की स्वास्थ्य आयाम (बुनियादी ढांचा और मानव संसाधन) 2022-23” करते हुए कहा कि यह रिपोर्ट राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में जनशक्ति और बुनियादी ढांचे पर आवश्यक जानकारी देेने वाला एक मूल्यवान दस्तावेज है, जो नीति निर्माण, प्रक्रियाओं में सुधार और समस्या समाधान में सहायक है।

रिपोर्ट के अनुसार 31 मार्च 2023 तक देश में स्वास्थ्य सेवा सुविधाओं में स्वास्थ्य उप केंद्र में 2,39,911 स्वास्थ्य कार्यकर्ता (पुरुष एवं महिला), प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 40,583 डॉक्टर, चिकित्सा अधिकारी, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 26,280 विशेषज्ञ और चिकित्सा अधिकारी, उप मंडल एवं जिला अस्पताल में 45,027 डॉक्टर और विशेषज्ञ कार्यरत हैं। इसके अतिरिक्त, देश भर में प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में 47,932 स्टाफ नर्स, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में 51,059 नर्सिंग स्टाफ और उप मंडल एवं जिला अस्पताल में 1,35,793 पैरामेडिकल स्टाफ हैं।

 

Next Post

अगले तीन दिन बारिश का अलर्ट 

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 9 सितंबर. मध्य प्रदेश में नई मौसम प्रणालियां सक्रिय, अगले तीन दिनों तक बारिश का अलर्ट जबलपुर-रीवा समेत चार संभागों में भारी बारिश की चेतावनी जारी मध्य प्रदेश में आज छतरपुर, टीकमगढ़, शिवपुरी, मुरैना, श्योपुरकलां, रीवा,भोपाल, […]

You May Like