कप्तान ने ली बैठक, अपराधों की हुई समीक्षा
जबलपुर: मोहर्रम पर्व शुरू हो गया हैं और आने वाले 4 दिन कानून व्यवस्था की दृष्टि से काफी महत्वपूर्ण है कहीं कोई चूक नहीं होना चाहिए। कानून व्यवस्था चौकस रहे और जहां- जहां पूर्व में विवाद हुये है, ऐसे स्थानों पर निगाह रखें, क्षेत्र के संवेदनशील स्थानों पर फिक्स प्वाईट लगायें। ये बातें पुलिस अधीक्षक आदित्य प्रताप सिंह ने पुलिस कंट्रोलरूम में अपराध समीक्षा बैठक में कहीं। पुलिस कप्तान ने बैठक में सर्वप्रथम न्यू क्रिमिनल लॉ के क्रियान्वयन के संबंध में किसी भी प्रकार की कोई व्यवहारिक कठिनाई तो नहीं आ रही है, के संबंध में चर्चा करते हुए आपने थानो मे लंबित गम्भीर अपराध हत्या, हत्या का प्रयास, लूट, बलात्कार आदि के 1-1 अपराध की समीक्षा की एवं थाना प्रभारियों से उक्त प्रकरण के लंबित होने का कारण जाना और निकाल के सम्बंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
विवेचना में लापरवाही न हो
एसपी आदित्य प्रताप ने कहा कि चिन्हित गम्भीर अपराध में हर हाल में आरोपी को उसके किये की सजा होनी चाहिये,विवेचना में किसी भी प्रकार की कोई, त्रुटि लापरवाही न हो इसका ध्यान रखें। एफआईआर से लेकर, गिरफ्तारी, चालान ही मुख्य कार्यवाही नहीं है, प्रकरण के विचारण के दौरान फालोअप करते हुये अपराधी को सजा दिलायें।
जहां लूट, चाकूबाजी हुई वहां गश्त बढ़ाए
एसपी ने कहा कि शाम की गणना के पश्चात अधिक से अधिक बल के साथ थाना क्षेत्र के अपराध संभावित क्षेत्र एवं पूर्व में जहॉ पर चेन-मोबाईल स्नेचिंग एवं चाकूबाजी की घटनायें हुई है ऐसे सार्वजनिक स्थान जहॉ पर शराबखोरी होती है प्रभावी पैट्रोलिंग करते हुये मिलने पर वैधानिक कार्यवाही करें।
कार्यवाही निष्पक्ष और गुंडों मेें खौफ हो
कप्तान ने कहा कि हमारी कार्यवाही निष्पक्ष होना चाहिये आपकी कार्यवाही से आम नागरिकों में पुलिस के प्रति सुरक्षा का भाव हो और गुण्डे बदमाशों में पुलिस का खौफ होना चाहिये। बैठक में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप कुमार शेण्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण सूर्यकांत शर्मा, सोनाली दुबे, सोनाक्षी सक्सेना समेत जिले में पदस्थ समस्त राजपत्रित अधिकारी, थाना प्रभारी शहर एवं देहात चौकी प्रभारी उपस्थित रहे।