सब्जी- फल के ठेले वालों को हटाकर लेफ्ट टर्न कराया क्लियर

छोटी लाइन गोरखपुर में यातायात पुलिस ने की कार्यवाही

 जबलपुर: छोटी लाइन फाटक से मदन महल जाने वाले लेफ्ट टर्न पर ठेले- टपरे वाले आधी सडक़ों तक व्यापार कर रहे थे। जिसके चलते यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई थी। वहीं रोजाना चौराहे पर ट्रैफिक जाम जैसी समस्या भी निर्मित हो रही थी। जिसके बाद यातायात विभाग द्वारा लेफ्ट टर्न पर लगे सब्जी- फल आदि के ठेले वालों को सडक़ से किनारे करने की कार्यवाही करते हुए लेफ्ट करने को क्लियर कराया गया।

गढ़ा यातायात डीएसपी बैजनाथ प्रजापति ने बताया कि छोटी लाइन फाटक के लेफ्ट टर्न पर सब्जी- फल आदि ठेले वाले आधी सडक़ों पर खड़े होकर व्यापार कर रहे थे। इसके कारण यहां खरीदारी करने वाले ग्राहकों के वाहन बीच सडक़ों तक पहुंच रहे थे।  जिस पर कार्यवाही करते हुए सभी ठेले वालों को सडक़ के बिल्कुल किनारे में शिफ्ट किया गया और लेफ्ट करने को क्लियर कराया गया। कार्यवाही के बाद यातायात सुगमता से चल रहा है और ट्रैफिक जाम की समस्या भी दूर हो चुकी है। कार्यवाही में गढ़ा यातायात थाने का पुलिस बल भी मौजूद था।

Next Post

देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 सितंबर (वार्ता) देश में कुल 1,69,615 स्वास्थ्य उप-केंद्र , 31,882 प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र , 6,359 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र , 1,340 उप-मंडल एवंं जिला अस्पताल , 714 जिला अस्पताल और 362 मेडिकल कॉलेज हैं जो […]

You May Like