बीड, 08 मार्च (वार्ता) रेल राज्य मंत्री रावसाहेब दानवे ने महाराष्ट्र के बीड कलेक्टर कार्यालय के हॉल में अहमदनगर-बीड-परली मार्ग पर रेलवे कार्यों की समीक्षा की।
गुरुवार को इस अवसर पर उन्होंने कहा कि दिवंगत केंद्रीय मंत्री गोपीनाथ मुंडे ने परली-बीड रेलवे लाइन की मांग की थी।
उन्होंने कहा कि नगर-परली-बीड रेलवे लाइन के लिए भूमि अधिग्रहण का काम लगभग 99 प्रतिशत पूरा हो चुका है और रेलवे लाइन तैयार की जा रही है, उन्होंने कहा कि यह इस वर्ष दिसंबर के अंत तक पूरा हो जाएगा।
उन्होंने कहा कि इसके एक भाग के रूप में, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने हाल ही में अमलनेर-अष्टी मार्ग पर रेलवे कार्यों का उद्घाटन किया। श्री दानवे ने कहा कि यह रेलवे परियोजना बीड के समग्र विकास के लिए महत्वपूर्ण है।