ग्वालियर। गणेश चतुर्थी के अवसर पर शनिवार को घर-घर में गणेश जी विराजेंगे। गणेशजी को विराजने के लिए सभी जगह तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। गणेश उत्सव को लेकर श्रद्धालुओं का उत्साह चरम पर हैं। गणपति बप्पा के स्वागत के लिए भव्य एवं आकर्षक पंडाल तैयार किये गये हैं। प्रमुख बाजार आकर्षक विद्युत सज्जा से जगमगा रहे है। घरों में श्रीजी को रिद्धि-सिद्धि के साथ विराजित करने की तैयारियां शुरु हो गईं हैं। गणेशजी के पसंदीदा मोदक बनाए जा रहे हैं।
शनिवार को मंगलमूर्ति और विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेशजी की स्थापना धूमधाम से होगी। गणेश प्रतिमाओं को मूर्तिकारों ने अंतिम रूप दे दिया है। वहीं गली मौहल्लों, बाजारों में गणेश जी की स्थापना को लेकर मंच लग चुके हैं। गणेश चतुर्थी के अवसर पर सबसे बड़े गणेश जी इस बार अचलेश्वर महादेव मंदिर पर विराजेंगे। अचलेश्वर महादेव मंदिर पर 20 फीट के गणेश जी विराजेंगे। इसके साथ ही दौलतगंज सहित महाराज बाड़ा, हजीरा, मुरार, नयाबाजार, हनुमान नगर में भी बड़े गणेशजी विराजेंगे। अचलेश्वर मंदिर के प्रबंधक वीरेंद्र शर्मा ने बताया कि परंपरागत रूप से 20 फीट ऊंची प्रतिमा जीवाजीगंज कुशल कारीगार द्वारा तैयार कराई गई है। श्रीजी को शुक्रवार की रात को ही मंडप तक लाया जाएगा। शनिवार को हवनकुंड के पास तैयार किए गए मंडप में वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ श्रीजी को विराजित किया जाएगा। उन्होंने बताया कि मंडप स्थल को सजाने के साथ दूरसंचार विभाग के आफिस से लेकर सनातन धर्म मंदिर की आकर्षक विद्युत सज्जा की गई है। प्रतिदिन सुबह-शाम आरती के साथ शुद्ध देसी घी के लड्डुओं का भोग लगाकर श्रद्धालुओं द्वारा भक्तों में वितरित किया जाएगा। दौलतगंज में यंग्स हिन्द क्लब व नागदेवता मंदिर सहित चार स्थानों पर युवाओं द्वारा श्रीगणेशजी विराजित किए जाते हैं। बाजार को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। चित्रगुप्त धाम के पास मेला जैसा माहौल हैं। गणेश मंडपों में सांस्कृतिक कार्यक्रमों की तैयारियां की जा रही है।