केबिल और पान दुकान से बिक रहे थे पटाखे

दो थानों की पुलिस ने मारे छापे, संचालकों को दबोचा

जबलपुर। रिहायशी इलाकों में धड़ल्ले से पटाखे बेचे जा रहे है। हनुमानताल पुलिस ने फूटाताल चौक के पास आरसीएम केबिल दुकान में दबिश देकर जहां पटाखों का जखीरा पकड़ा है तो वहीं ओमती पुलिस ने पेशकारी स्कूल के पास पान दुकान में छापा मारते हुए पटाखे जब्त किए। दोनों ही मामलों में दुकान संचालकों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है।

हनुमानताल टीआई धीरज राज ने बताया कि  फूटाताल चौक के पास आरसीएम केबिल दुकान में  प्लास्टिक की बोरी में अति ज्वलनशील एवं विस्फोटक पदार्थ पटाखे लापरवाही पूर्वक बेचने के लिये रखे हुए थे।  संचालक नीरज रजक 40 वर्ष निवासी फूटाताल को पकड़ा गया। लगभग 12 हजार रूपये के पटाखे जब्त किए गए। इसी प्रकार ओमती थाना प्रभारी राजपाल सिंह बघेल ने बताया ं  पेशकारी स्कूल के पास पान दुकान के अंदर से पटाखा विस्फोटक पदार्थ रखकर बेचा जा रहा था। पुलिस ने दबिश दी तो वहां विस्फोटक सामग्री पटाखे असुरक्षित दशा में बिना सुरक्षा इंतजाम के रखकर बेचे जा रहे थे। दुकान संचालक अप्पू उर्फ करन सोनकर 23 वर्ष बड़ी ओमती को गिरफ्तार किया गया। दुकान से लगभग 2100 रूपये के पटाखे जब्त किए गये।

Next Post

आज मनेगी धनतेरस, बाजार सजे

Tue Oct 29 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email ग्वालियर। दीपोत्सव की शुरुआत मंगलवार 29 अक्टूबर को धनतेरस के साथ हो जाएगी। इस बार धनतेरस के दिन मंगलवार होने के साथ ही प्रजापति योग बाजार में खरीदी के लिए सर्वश्रेष्ठ माना जा रहा है। गुरु पुष्य […]

You May Like