बाइक को मारी टक्कर, भाई-बहन समेत 3 की मौत

मोहनपुर-बड़ागांव के बीच दर्दनाक हादसा
ग्वालियर: तेज रफ्तार वाहन ने एक बाइक को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार भाई-बहन समेत तीन की मौत हो गई। हादसा मोहनपुर-बड़ागांव के बीच आज देर शाम हुआ। द्रौपदी कुशवाह (60), अंजलि (22) और शिवम कुशवाह (19) निवासी चक केशवपुर बाइक से डबरा की ओर जा रहे थे।

हादसे में द्रौपदी और अंजलि की मौके पर ही मौत हो गई जबकि शिवम ने अस्पताल में दम तोड़ दिया। शिवम और अंजलि आपस में भाई बहन थे जबकि द्रौपदी उनकी नानी थी। दुर्घटना के बाद अस्पताल में कोहराम मच गया। मृतकों के शव पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल के पीएम हाउस में रखवाए गए हैं। पुलिस इस हादसे की जांच में जुटी है।

Next Post

पचौरी शिवपुरी में सिंधिया के समर्थन में प्रचार करेंगे

Mon Apr 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email शिवपुरी: भाजपा ने अपने स्टार प्रचारक पूर्व केंद्रीय मंत्री सुरेश पचौरी का दौरा कार्यक्रम जारी किया है। पचौरी 2 अप्रैल को भोपाल से शताब्दी एक्सप्रेस द्वारा रवाना होकर झांसी से शिवपुरी के लिए प्रस्थान कर वहां भाजपा […]

You May Like