अपराधियों को पकड़ने पुलिस ने बनाया एक्शन प्लान

ग्वालियर: जिले में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित करने के लिए पुलिस अब एक्शन मोड में है। शाम ढलते ही सार्वजनिक स्थानों पर जाम छलकाने वालों के खिलाफ पुलिस ने एक्शन प्लान तैयार कर लिया है। इसमें जिले के कई ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं जहां शाम के समय पुलिस तैनात रहेगी। साथ ही इन स्थानों एकत्रित होने वालों पर भी नजर रखेगी। पुलिस टीम खुलेआम शराब पीने वाले और किसी भी प्रकार का न्यूसेंस क्रिएट करने वालों पर नियंत्रण रखेगी।

पुलिस के अनुसार इंटेलिजेंस के जरिए कुछ ऐसे स्थान चिन्हित किए गए हैं, जहां खुलेआम शराब पीने और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों के मूवमेंट हो सकती है। इसी को ध्यान में रखते हुए पुलिस इन स्थानों पर तत्काल प्रभाव से पैदल मार्च और गस्ती क्रियाओं को चालू किया जाएगा।जिले में बढ़ रहे अपराधों के चलते ऐसे स्थानों पर चेकिंग करने के साथ ही पुलिस ऐसे लोग जिनकी किसी भी अपराध में होने की संभावना लगती है उनकी तलाशी भी लेगी ताकि जिले में बढ़ रहे अपराध को नियंत्रित किया जा सके। इसके अलावा पुलिस खुले में शराब पीने वालों के खिलाफ एक्शन लेगी।
पुलिस ने मार्क किए संवेदनशील इलाके
एसपी धर्मवीर सिंह का कहना है कि बीते कुछ दिनों में हुई पुलिस चेकिंग के दौरान सामने आया है कि अपराधी अवैध हथियारों के साथ पकड़े गए हैं। पूछताछ के दौरान ये भी सामने आया है कि या तो वे किसी अपराध में लिप्त थे या अपराध करने की फिराक में थे। इसलिए कुछ थाना क्षेत्रों में एनालिसिस करके उन इलाकों को चिन्हित किया गया हैं, जिसमें कुछ अपराधिक प्रवृत्ति के व्यक्तियों की उपस्थिति की आशंका होती है।

Next Post

एफसीआई अप्रूवल दिखाकर ठग लिए 16 लाख नकद और गेहूं

Thu Nov 21 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email पति,पत्नी और बेटा गिरफ्तार, दस महीने पहले दर्ज हुआ था केस, अब हुई गिरफ्तारी ग्वालियर: ग्वालियर पुलिस ने छत्तीसगढ़ कोरबा के एनटीपीसी विभाग में पदस्थ कर्मचारी और उसकी पत्नी, बेटे को गिरफ्तार किया है। कारोबारी को बातों […]

You May Like