रामलीला समारोह समिति की साधारण सभा में बनी रूपरेखा
ग्वालियर:श्री रामलीला समारोह समिति लश्कर की वार्षिक साधारण सभा की बैठक समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग की अध्यक्षता में हुई। बैठक में अध्यक्ष विष्णु गर्ग द्वारा स्वागत भाषण प्रस्तुत किया। विजय गोयल द्वारा वर्ष 2024 के आयोजन की रूपरेखा समिति के सदस्यों के समक्ष प्रस्तुत की एवं प्रकाश डाला।विजय गोयल ने बताया कि इस वर्ष 01 अक्टूबर से 12 अक्टूबर तक फूलबाग मैदान में रामलीला का आयोजन किया जायेगा । दशहरा चल समारोह 12 अक्टूबर को अचलेश्वर मंदिर से प्रारंभ होकर शहर के विभिन्न मार्गो से होता हुआ फूलबाग मैदान में सम्पन्न होगा तत्पश्चात रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतलों का दहन किया जायेगा । वर्ष 2024-2025 हेतु कार्यकारिणी का निर्वाचन चुनाव अधिकारी रामाधार चौबे के मार्गदर्शन में हुये ।
बैठक में सर्व सम्मति से समिति के सदस्यों ने ज्योतिरादित्य सिंधिया, केन्द्रीय मंत्री को समिति का मुख्य संरक्षक मनोनीत किया । इसके अतिरिक्त अध्यक्ष पद पर विष्णु प्रसाद गर्ग, कार्यकारी अध्यक्ष सत्य कुमार मिश्रा, स्वागत अध्यक्ष राधेश्याम भाकर, कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल, महासचिव पद पर विजय गोयल एवं कोषाध्यक्ष पद पर राजकुमार गुप्ता को सर्वसम्मति से घोषित किया गया। अन्य पदाधिकारियों का मनोनयन समिति के अध्यक्ष के विवेक पर छोड़ दिया गया जिसकी घोषणा शीघ्र की जावेगी । समिति के अध्यक्ष विष्णु गर्ग ने रामलीला को और अधिक सार्थक बनाने तथा उच्च स्वरूप प्रदान करने पर जोर दिया।
अध्यक्ष ने कार्यक्रम संयोजक रमेश अग्रवाल की सहयोग हेतु प्रशंसा की। रामलीला में समिति के स्वागत अध्यक्ष राधेश्याम भाकर ने सभी सदस्यों का स्वागत किया तथा आभार सत्य कुमार मिश्रा ने प्रकट किया ,बैठक में सुरेश बंसल, विजय गर्ग, रमेश चौरसिया, गुड्डू वारसी, रामनारायण मिश्रा, रामाधर चौबे, बाल खांडे, राम सुंदर रामू, डॉ. नरेश देव, उमा शंकर सोनी, विशाल जैन बंसल, दीपक जैन, जितेन्द्र जैसवाल, विनोद गोयल, शैलेन्द्र यादव, मोहन सिंह चौहान आदि उपस्थित थे