पेरिस 05 सितंबर (वार्ता) भारतीय पैरा एथलीट कपिल परमार ने गुरुवार को पैरा जूडो पुरुष 60 किलोग्राम जे1 स्पर्धा के सेमीफाइनल मुकाबले में ईरान के एस बनिताबा खोर्रम अबादी से हार का सामना करना पड़ा है। वह अब कांस्य पदक मुकाबले में खेलेंगे। वहीं भारत की कोकिला महिलाओं के 48 किग्रा जे2 वर्ग के क्वार्टरफाइनल में कजाखस्तान की अकमारल नौटबेक से 0-10 से हार गई।
सेमीफाइनल मुकाबले में कपिल परमार को ईरानी प्रतिद्वंद्वी से 0-10 से हार मिली।
इससे पहले परमार ने क्वार्टर फाइनल मुकाबले में वेनेजुएला के डेनिस मार्कोस ब्लैंको को हराकर कर सेमीफाइनल में जगह बनाई थी। वहीं कोकिला को महिला 48 किलाेग्राम जे2 क्वार्टरफाइनल में हार का सामना करना पड़ा।
आज यहां हुये क्वार्टरफानइल मुकाबले में विश्व नंबर वन कपिल परमार ने वेनेजुएला के डेनिस मार्कोस ब्लैंको को इप्पोन के माध्यम से 10-0 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
वहीं महिला 48 किलोग्राम जे 2 क्वार्टरफाइनल भारतीय एथलीट कोकिला उज्बेकिस्तान की नौटबेक अकमारल से 0-10 के स्कोर से हार गईं। इसके बाद हुई रेपेचेज ए के जे2 फाइनल में कोकिला को यूक्रेन की यूलिया इवानित्स्का से 0-10 से हार मिली।