हंगामा की भेंट चढ़ी सामान्य प्रशासन की बैठक, जानकारी मांगने पर बैठक छोड़ भागे सीईओ…

मामला जनपद पंचायत रामपुर नैकिन का, बैठक में सीईओ के दुव्र्यवहार से आक्रोशित अनुसूचित अध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ वैधानिक कार्यवाही हेतु कलेक्टर एवं थाने में की शिकायत

नवभारत न्यूज

सीधी/रामपुर नैकिन 9 सितम्बर। जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में आज सामान्य प्रशासन समिति की बैठक हंगामे की भेंट चढ़ गई। जानकारी मांगने पर सीईओ बैठक छोडक़र भाग गये। बैठक में सीईओ के दुव्र्यवहार से आक्रोशित अनुसूचित अध्यक्ष सहित जनपद सदस्यों ने सीईओ के खिलाफ वैधानिक कार्रवाई हेतु कलेक्टर एवं थाने में शिकायत की।

मिली जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक आज पूर्व निर्धारित तिथि के अनुसार जनपद सभागार में आयोजित होनी थी। सुबह करीब 9:30 बजे जनपद सीईओ द्वारा वाट्सअप में मैसेज किया गया कि मुख्य सचिव भोपाल की व्हीसी 11:30 बजे से होने के कारण वह बैठक में शामिल नहीं होंगे। उनके स्थान पर खण्ड पंचायत अधिकारी पशुपति नाथ द्विवेदी बैठक में अधिकृत रूप से उपस्थित रहेंगे। बैठक चल रही थी कि दोपहर करीब 12 बजे जनपद सीईओ राजीव तिवारी स्वयं बैठक में उपस्थित हो गये। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा गत कार्यवाई की समीक्षा प्रारंभ की गई। सीईओ से जब गत बैठक की कार्यवाई का ब्यौरा मांगा गया तो उनके द्वारा महिला सभापतियों के समक्ष अध्यक्ष की उपस्थिति में असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया।

इसके तत्काल बाद बिना कार्यवाई पूर्ण हुये ही जनपद सीईओ सदन से बाहर निकल गये। साथ में लेखापाल बृहस्पति प्रसाद साहू भी कार्यवाई रजिस्टर लेकर अपने कक्ष में ताला लगाकर कार्यालय से चले गये। इसके बाद अध्यक्ष, सभापति सहित सदस्य उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा के ेकक्ष के अपरान्ह 4 बजे तक जनपद सीईओ के लौटने का इंतजार करते रहे। किन्तु वह नहीं लौटे। ऐसे में आशंका हो गई कि कार्यवाई रजिस्टर के साथ छेड़छाड़ की जा सकती है। जनपद सीईओ के रवैये से आहत सदन के पदाधिकारियों एवं सदस्यों द्वारा कलेक्टर सीधी को पत्र भेजकर कार्रवाई की मांग की गई है।

००

पुलिस में की गई लिखित रिपोर्ट

जनपद अध्यक्ष उर्मिला साकेत, उपाध्यक्ष ऋषिराज मिश्रा एवं विभिन्न समितियों के सभापतियों द्वारा रामपुर नैकिन थाना में लिखित रिपोर्ट जनपद सीईओ राजीव तिवारी एवं लेखापाल बृहस्पति प्रसाद साहू के विरूद्ध की गई। रिपोर्ट में कहा गया है कि बैठक में विभागीय गतिविधियों की जानकारी मांगने पर जनपद सीईओ द्वारा महिला सभापतियों के समक्ष अध्यक्ष की उपस्थिति में सदन के अंदर असंसदीय भाषा का प्रयोग किया गया, जिससे महिलाएं काफी आहत हैं। बैठक को बीच में ही छोडक़र जनपद सीईओ एवं लेखापाल चले गये। इन पर वैधानिक कार्रवाई की जाए।

००

इनका कहना है

जनपद पंचायत रामपुर नैकिन में प्रशासन स्थाई समिति की बैठक के दौरान क्या हुआ, इस मामले की सच्चाई पता करता हूं। इसके बाद आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जावेगी।

राजेश शाही, प्रभारी सीईओ, जिला पंचायत सीधी

बैठक के दौरान पिछली कार्यवाई का ब्यौरा मांगने पर जनपद सीईओ ने अमर्यादित शब्दों का उपयोग किया। जिसके चलते महिलाएं सबसे ज्यादा आहत हुई। सीईओ के इस हरकत की शिकायत वरिष्ठ अधिकारियों से की जायेगी। जिससे उन पर कार्रवाई हो सके।

श्रीमती उर्मिला साकेत, अध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन

सामान्य प्रशासन समिति की बैठक चल रही थी उस दौरान पिछली कार्यवाई की जानकारी मांगने पर जनपद सीईओ द्वारा अमर्यादित भाषा का उपयोग सदन में किया गया, जिससे वहां मौजूद महिलाएं अपने को अपमानित मान रहीं हैं। जनपद सीईओ के ऊपर सख्त कार्रवाई की जाए।

श्रीमती सीमा पाण्डेय, सभापति कृषि स्थाई समिति जपं रामपुर नैकिन

सामान्य प्रशासन स्थाई समिति की बैठक के दौरान आज आरंभ में वाट्सअप मैसेज के जरिये जनपद सीईओ ने व्हीसी बैठक में अपनी व्यस्तता बताकर अपने स्थान पर खण्ड पंचायत अधिकारी पशुपति नाथ द्विवेदी को प्राधिकृत किया था। बाद में वह स्वत: बैठक में आये और विगत कार्यवाई का ब्यौरा पूंछने पर महिला सदस्यों के समक्ष असंवैधानिक टिप्पणी की और अचानक बैठक छोडक़र चले गये। काफी इंतजार के बाद भी जब वह नहीं आये तो थाने में लिखित रिपोर्ट की गई। कलेक्टर को भी शिकायत प्रेषित की गई है।

ऋषिराज मिश्रा, उपाध्यक्ष जनपद पंचायत रामपुर नैकिन

००००००००००००००००

Next Post

तीनों सेनाओं के उप प्रमुखों ने भरी तेजस में उडान

Mon Sep 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 09 सितम्बर (वार्ता) तीनों सेनाओं में एकीकरण और परस्पर तालमेल को बढावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम के तहत सेना, वायु सेना और नौसेना के उप प्रमुखों ने साेमवार को स्वदेशी लड़ाकू विमान […]

You May Like