पटना 04 जून (वार्ता) राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) के घटक हिंदुस्तानी आवाम मोर्चा (हम) के अध्यक्ष और बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी ने स्पष्ट कर दिया कि केंद्र में श्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में राजग की ही सरकार बनेगी।
गया (सु) लोकसभा सीट से जीतने के तुरंत बाद श्री मांझी ने गया के विष्णुपद मंदिर में विशेष पूजा-अर्चना की। इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से बातचीत में कहा कि उनकी पार्टी राजग के साथ है और गठबंधन के साथ ही रहेगी। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार केंद्र में सरकार बनाएंगे।
श्री मांझी ने राष्ट्रीय जनता दल (राजद) उम्मीदवार एवं बोधगया (सु) के विधायक कुमार सर्वजीत को 102812 मतों के अंतर से हराया है। श्री मांझी ने चौथी बार लोकसभा का चुनाव लड़ा और जीत का परचम बुलंद कुया। इससे पहले वे वर्ष 1991, 2014 और 2019 में इस सीट से लोकसभा चुनाव लड़ चुके हैं, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा।