मरीज की कथित तौर पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण मौत

मुरैना, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुरैना में एक निजी अस्पताल में इलाज के दौरान कथित तौर पर अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते एक मरीज की मौत के मामले में आज मरीज से जुड़े लोगाें ने अस्पताल प्रबंधन के खिलाफ मुरैना के अनुविभागीय दंडाधिकारी (एसडीएम) को एक ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में आरोप लगाते हुए कहा गया है कि जिले के ‘हरज्ञानकापुरा’ निवासी अशोक सिंह कुशवाह की तबियत खराब होने के कारण उसे इलाज के लिए यहां एक निजी अस्पताल में दो दिन पहले भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के कारण कल उसकी मौत हो गई।
ज्ञापन में मरीज के समाज से जुड़े लोगों ने आरोप लगाया है कि मरीज की मौत के बाद भी अस्पताल प्रबंधन ने मृतक के परिजनों से इलाज किए जाने के नाम पर एक मोटी रकम भी जमा करायी। फिर मृत्यु से पूर्व के समय में मरीज को ग्वालियर रेफर किए जाने संबंधी कूटरचित पर्चा तैयार कर लिए गए।
इसी मामले को लेकर कल मरीज की मौत के बाद उसके परिचितों ने बड़ी संख्या में एकत्रित होकर अस्पताल में हंगामा किया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को काबू किया। ज्ञापन में कहा गया है कि जब तक मरीज की मौत के मामले की जांच नहीं हो जाती, तब तक अस्पताल को “सील” किया जाए और जांच में दोषी पाए जाने पर संबंधित व्यक्तियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज किया जाए।

Next Post

भालू के हमले में वृद्ध महिला घायल

Thu Sep 5 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email अनूपपुर, 05 सितंबर (वार्ता) मध्यप्रदेश के अनूपपुर जिले के डोलानगर में भालू के हमले में एक वृद्ध महिला घायल हो गयी। वन विभाग के सूत्रों के अनुसार कोतमा तहसील क्षेत्र के डोलानगर में कल रात हुयी इस […]

You May Like