पहाड़ पर मिले अवशेष दो माह से सवा दो वर्ष तक पुराने

मृत जानवरों की संख्या 57, पाँच गौवंश के अवशेष
 
जबलपुर: कटंगी थाना अंतर्गत तुल्ला बाबा पहाड़ी  में मृत जानवरों के अवशेष के मामले में जांच का दायरा बढ़ गया है। जैसे-जैसे जांच आगे बढ़ रही है वैसे-वैसे नए खुलासे हो रहे हैं। एसडीएम, एसडीओपी, सीएमओ समेत तहसीलदार, थाना प्रभारी और पशु चिकित्सक से कराई गई अब तक की जांच में यह बात सामने आई कि मृत जानवरों की कुल संख्या 57 है। अवशेष डेढ़-दो माह से लेकर सवा दो वर्ष तक पुराने हैं। प्राप्त अवशेष में अधिकतम पाँच ही गौवंश के हैं।  तीन पसली अवशेष को देखकर यह प्रतीत होता है कि उन्हें धारदार हथियार से काटा गया है। परन्तु यह स्पष्ट नहीं होता है कि उक्त पसली गौवंश की हैं।

57 पशु स्कल के संबंध में प्रथम दृष्टया यह प्रतीत नहीं होता है कि उन्हें मारा गया है, यह साक्ष्य नहीं मिले हैं कि मौके स्थल पर जानवरों को अवैध ढंग से काटा जाता रहा है। प्रकरण में पुलिस द्वारा अनुसंधान किया जा रहा है. विस्तृत छानबीन और साक्ष्य के आधार पर विधि अनुसार कार्रवाई की जायेगी। विदित हो कि पहाड़ी पर कल जानवरों के अवशेष मिले थे। गौवंश के अवशेष होने की आशंका पर हिन्दूवादी संगठनों ने जमकर हंगामा किया था।    सूचना पर ग्रामीण एएसपी सूर्यकांत शर्मा, पाटन एसडीएम मानवेंद्र सिंह, पाटन एसडीओपी लोकेश डाबर सहित कटंगी एवं आसपास से पुलिस बल मौके पर पहुंच गया था। चार दिन के अंदर कटंगी में यह दूसरी घटना थी इसके पूर्व रविवार को एक गाय के बछड़े का शव बोरी में मिला था। मामले में पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।

Next Post

यादव आज परिवीक्षाधीन अधिकारियों से करेंगे मुलाकात

Fri Jun 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 28 जून (वार्ता) मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव आज 2023 बैच के परिवीक्षाधीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों के साथ मुलाकात करेंगे। आधिकारिक जानकारी के अनुसार डॉ यादव दोपहर को इन अधिकारियों से मुलाकात करेंगे। […]

You May Like