सिक्स लेन के लिए 44 किलोमीटर का अनुबंध उदयपुर की कंपनी से
इंदौर: इंदौर उज्जैन रोड फोर लेन की जगह अब सिक्स लेन का हो जाएगा. 44 किलोमीटर लंबी सड़क बनाने का अनुबंध एमपीआरडीसी ने उदयपुर की कंपनी से कर लिया है. वर्तमान सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट चौड़ाई बढ़ जाएगी, लेकिन सड़क दोनों ओर सर्विस रोड नहीं बनाने की गलती शासन के अधिकारी कर बैठे हैं.
मध्यप्रदेश सड़क विकास प्राधिकरण इंदौर से उज्जैन फोर लेन सड़क को सिक्स लेन सड़क में बदलने का करार कर चुका है. संभवतः अक्टूबर में सड़क का काम शुरू हो जाएगा. यह सड़क आगामी 2028 के सिंहस्थ को लेकर चौड़ी की जा रही है. इस सड़क के बनने से इंदौर से उज्जैन की यात्रा यातायात की दृष्टि से सुगम हो जाएगी.
630 करोड़ में किया अनुबंध
एमपीआरडीसी ने उदयपुर की रवि इंफ्राबिल्स प्रायवेट लिमिटेड के साथ 630 करोड़ में सड़क बनाने का अनुबंध किया है. एमपीआरडीसी ने 735 करोड़ रुपए उक्त सड़क के निर्माण लागत का अनुमान लगाया था, लेकिन करीब 105 करोड़ रुपए कम में करार किया गया.
नहीं करेंगे जमीन अधिग्रहण
44 किलोमीटर लंबी सड़क के दोनों ओर 12.5 मीटर चौड़ाई बढ़ाई जाएगी. कहने का मतलब यह है कि वर्तमान फोर लेन सड़क के दोनों ओर 40-40 फीट सड़क और चौड़ी हो जाएगी. खास बात यह है कि उक्त सड़क के लिए जमीन अधिग्रहण नहीं करने का दावा अधिकारियों द्वारा किया गया है. सड़क के दोनों ओर साइड क्लियर होना बताया जा रहा है.
गांवों में बनेगी सर्विस लेन
इस प्रकार यह सड़क अरविंदो हॉस्पिटल से उज्जैन के प्रवेश द्वार महाकाल गेट तक सिंहस्थ 2028 के पहले चौड़ी हो जाएगी. सड़क निर्माण के दौरान एमपीआरडीसी बीच बीच में आने वाले गांवों की सर्विस लेन भी बनाएगा, लेकिन सिक्स लेन के दोनों तरफ पूर्ण सर्विस लेन नहीं बनाई जा रही है. यह शासन के अधिकारियों की बड़ी चूक है. इस कारण भविष्य में सड़क पर दुर्घटना के मामले ज्यादा संख्या में होने की आशंका स्वतः ही बढ़ जाएगी.
इनका कहना है…
एमपीआरडीसी के स्थानीय अधिकारी राकेश जैन ने उदयपुर की कंपनी से 630 करोड़ में अनुबंध करने पुष्टि की है. उन्होंने बताया कि आगे के नियम शर्ते तय करने का काम जारी है. हमारा लक्ष्य 2028 में होने वाले सिंहस्थ के पहले सड़क पूरी करने का है.