भरतपुर (वार्ता) राजस्थान में डीग जिले के कामा निवासी क्रिकेट खिलाड़ी कार्तिक शर्मा को अंडर-19 राजस्थान टीम का कप्तान बनाये जाने की घोषणा के बाद यहां खेल प्रेमियों सहित क्षेत्र के लोगों ने आतिशबाजी करके और मिठाई बाँटकर खुशी का इजहार किया है।
जिला क्रिकेट संघ के सूत्रों ने सोमवार को बताया कि चार अक्टूबर से दिल्ली में आयोजित अंडर-19 वीनू मांकड़ ट्राफी के पांच मैचों में कार्तिक शर्मा अंडर-19 राजस्थान टीम की कप्तानी करेंगे। राजस्थान टीम का पहला मैच चार अक्टूबर को मुंबई से, दूसरा मैच छह अक्टूबर को पाँडिचेरि से, तीसरा मैच आठ अक्टूबर को विदर्भ, चौथा मैच 10 अक्टूबर को अरुणाचल प्रदेश से और पांचवा मैच 12 अक्टूबर को सौराष्ट्र से होगा।
सूत्रों ने बताया कि क्रिकेट के इतिहास में कार्तिक शर्मा भरतपुर संभाग के पहले ऐसे खिलाड़ी हैं जो राज्य की किसी भी टीम के कप्तान बने हैं। पिछले दिनों राजस्थान क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित की गई राज्य स्तरीय अंडर-19 क्रिकेट प्रतियोगिता, चैलेंजर ट्रॉफी और कैंप में आयोजित 12 मैच में कार्तिक शर्मा ने 80 रन के औसत से 960 रन बनाये थे।