आखिरी दिन सिहोरा- मझौली के वेयरहाउस में हुई जांच
जबलपुर: जिले के वेयरहाउसों की जांच करने के लिए पहुंची देवास की टीम ने लगातार तीन दिनों तक जांच करने के बाद जिले के अनेकों वेयरहाउस का लेखा-जोखा तैयार कर टीम रवाना हो चुकी है। देवास से आई टीम ने जिले के सभी वेयरहाउस की रिपोर्ट तैयार कर इसका प्रतिवेदन भोपाल मुख्यालय में प्रस्तुत करेगी। जानकारी के अनुसार देवास से आई हुई चार सदस्य टीम ने बुधवार को सिहोरा और मझौली के अनेकों वेयरहाउस में पहुंचकर स्टॉक से संबंधित जांच करते हुए जायजा लिया है। इसके अलावा वेयरहाउसों में पहुंचकर जांच करते हुए अंदर रखे गए स्टॉक को भी बारीकी से जांच की है।
उल्लेखनीय है कि जिले में समर्थन मूल्य पर खरीदी होने के बाद वेयरहाउस के अंदर किए गए फसल के भंडारण में जांच के समय कई बार धांधली और गड़बडिय़ां सामने आती हैं। जिसके लिए भोपाल द्वारा गठित देवास की चार सदस्यीय टीम ने सोमवार से बुधवार तक 3 दिनों में जिले के सभी वेयरहाउसो में पहुंचकर जांच की है। इसके अलावा टीम ने वेयरहाउस में रखे हुए अनाज का भौतिक रूप से सत्यापन भी किया।
सिहोरा- मझौली पहुंची थी टीम
टीम में बुधवार को आखिरी दिन सिहोरा और मझौली पहुंचकर वेयरहाउसों की जांच की थी। गौरतलब है कि जिले में सिहोरा- मझौली विकासखंड में सबसे अधिक वेयरहाउसो में उपार्जन केंद्र बनाए जाते हैं, जिसमें खरीदी हुई फसल का भंडारण किया जाता है। परंतु भंडारण होने के बाद इन दोनों ही विकासखंड के वेयरहाउस में समय- समय पर जांच न होने के कारण कई बार धांधली सामने आई थी। देवास से आई हुई टीम ने इन दोनों ही विकासखंड के चार हाउस में जांच कर लेखा- जोखा तैयार कर लिया है।
गोपनीय जांच,भोपाल में पेश होगी रिपोर्ट
देवास से सोमवार को आई चार सदस्यीय टीम ने गुप्त रूप से ही जिले के विकासखंडों में पहुंचकर कई वेयरहाउस में जांच की है, जिसकी रिपोर्ट भी उन्होंने जिले के किसी भी अधिकारी से साझा नहीं की है। अब जांच पूरी होने के बाद यह रिपोर्ट टीम द्वारा भोपाल मुख्यालय में पेश की जाएगी।