वाशिंगटन, 07 दिसंबर (वार्ता) अमेरिका में निवर्तमान राष्ट्रपति जो बाइडेन ने गत नवंबर में इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) के ठिकानों को निशाना बनाकर सीरिया पर दो बार हमले करने का आदेश दिया था।
श्री बाइडेन ने अमेरिकी कांग्रेस के दोनों सदनों के नेताओं को लिखे पत्र में कहा,“मैंने अमेरिकी सेना को पिछले माह 11 नवंबर और 26 नवंबर, 2024 को सीरिया में ईरान के इस्लामिक रिवोल्यूशनरी गार्ड कोर (आईआरजीसी) और संबद्ध मिलिशिया समूहों की ओर से मुख्यालय, कमांड, नियंत्रण, हथियार भंडारण, प्रशिक्षण, रसद सहायता और अन्य उद्देश्यों के लिए इस्तेमाल की जाने वाली सुविधाओं के खिलाफ अलग-अलग हमले करने का निर्देश दिया है।”
उन्होंने कहा कि हमले सीरिया में अमेरिकी कर्मियों और सुविधाओं के खिलाफ हमलों के बाद किए गए, जिनसे कथित तौर पर अमेरिकी कर्मियों और अमेरिकी नेतृत्व वाली गठबंधन सेना के जीवन को खतरा था।