दुकान के सामने लगे वाहनों को भी हटाया
जबलपुर: शहर की यातायात व्यवस्था सुगम, सुव्यस्थित एवं सुचारू बनाये रखने के लिए पुलिस, प्रशासन एवं नगर निगम की टीम द्वारा संयुक्त रूप से अतिक्रमण हटाये जाने की लगातार कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में व्हीकल मोड़ से दर्शन तिराहा राँझी तक बाजार क्षेत्र के अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई। इसके अलावा जयंती कॉम्प्लैक्स, नगर निगम मार्केट, नौदरा ब्रिज मोबाईल दुकान के सामने लगे पार्किंग स्टैण्ड के संचालक को वाहनों की पार्किंग आम रोड पर न करें एवं वाहनों को निर्धारित पार्किंग स्टैण्ड के अंदर ही पार्क करने की हिदायत दी गई है।
इसी प्रकार यातायात थाना घमापुर अंतर्गत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यातायात प्रदीप शेण्डे, उप पुलिस अधीक्षक यातायात संगीता डामोर द्वारा एस.डी.एम. राँझी रघुवीर सिंह मरावी की उपस्थिति में सूबेदार रोशनी केसरवानी, सूबेदार दिनेश शर्मा , सहायक उप निरीक्षक सुरेश चौधरी यातायात थाना घमापुर एवं थाना प्रभारी राँझी रमन सिंह मरकाम, थाना रांझी के उप निरीक्षक शैलेन्द्र सिंह तथा नगर निगम के बल के साथ व्हीकल मोड़ से दर्शन तिराहा राँझी तक बाजार क्षेत्र के अनाधिकृत अतिक्रमण को हटाने की कार्यवाही की गई ।