बरगी गेट 21 में से 13 गेटों से पानी छोड़ा

  •  नर्मदा उफान पर, जबलपुर से लेकर होशंगाबाद तक रेड अलर्ट
  •  होशंगाबाद में नर्मदा नदी खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गई, शहर में रेड अलर्ट जारी

भोपाल, 4 अगस्त. बरगी डैम के कैचमेंट एरिया, मंडला, डिंडौरी, सिवनी और जबलपुर में लगातार हो रही बारिश से डैम 90 प्रतिशत तक भर गया है. डैम के कुल 9 गेटों से पहले ही जल निकासी हो रही थी लेकिन पानी की आवक ज्यादा तेज होने पर रविवार दोपहर 1 बजे बांध के 4 और गेट खोल दिए गए.

इस प्रकार कुल 13 गेटों से 1 लाख 12 हजार 160 क्यूसेक यानी तकरीबन 32 लाख लीटर पानी प्रति सेकंड छोड़ा जा रहा है. इससे नर्मदा नदी का जलस्तर 10 फीट और बढ़ने की संभावना है. वहीं जिला प्रशासन ने अलर्ट जारी करते हुए जबलपुर से लेकर नर्मदापुरम तक आने वाले सभी घाटों से लोगों को दूर रहने की अपील की है.

खतरे के निशान से ऊपर नर्मदा

मंडला, डिंडौरी में हुई भारी बारिश का असर भी बरगी डैम पर साफ देखने मिल रहा है. लगातार हो रही बारिश के चलते बांध के जल स्तर में तेजी से वृद्धि हो रही है. वहीं मंडला में नर्मदा खतरे के निशान से ऊपर चली गई है. इस वजह से यहां रेड अलर्ट भी जारी किया गया है. वहीं बरगी डैम के 13 गेट खुलने से कई बड़े पुलों व सड़क मार्गों के डूबने से कई इलाकों से संपर्क टूट सकता है.

जबलपुर, नरसिंहपुर से नर्मदापुरम तक हाई अलर्ट

प्रशासन ने इस संभावित स्थिति को ध्यान में रखते हुए हाई अलर्ट जारी किया है. जबलपुर, नरसिंहपुर, नर्मदापुरम तक पड़ने वाले सभी घाट और तटीय इलाकों में रहने वाले लोगों को नर्मदा नदी से पर्याप्त दूरी बनाए रखने की अपील की गई है.

यह सावधानी इसलिए बरती जा रही है जिससे किसी भी प्रकार की जनहानि को रोका जा सके. होशंगाबाद में स्थानीय प्रशासन ने लोगों को सतर्क रहने और सुरक्षित स्थानों पर जाने के निर्देश दिए जा रहे हैं.

Next Post

मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का तापमान

Sun Aug 4 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email भोपाल, 04 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश के प्रमुख शहरों का आज का तापमान इस प्रकार रहा । शहर अधिकतम न्यूनतम ( डिग्री सेल्सियस में ) भोपाल …………25.4……….23.8 इंदौर …………. 24.7……….22.8 ग्वालियर……….30.1……….25.8 जबलपुर………..26.6……….23.3 रीवा ……………29.4………24.2 सतना ………….28.0………24.0 Total 0 […]

You May Like