जबलपुर: रांझी थाना अंतर्गत मड़ई में कुख्यात बदमाश दीपक वशंकार उर्फ चपटा ने देर रात जमकर उत्पात मचाया सूचना पर डायल 100 पहुंची तो बदमाश ने अपने गुर्गों के साथ आंतक मचाते हुए डायल 100 में तोडफ़ोड़ कर दी और प्रधान आरक्षक एवं ड्राइवर के साथ अभद्रता करते हुए मारपीट कर दी और फरार हो गया। सूचना पर रांझी थाने का फोर्स पहुंच गया और आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत प्रकरण दर्ज कर उनकी सरगर्मी से तलाश शुरू कर दी है।
तड़ीपार की अवधि महैर में काट कर आया
जानकारी के मुताबिक मड़ई निवासी दीपक वंशकार उर्फ चपटा को तड़ीपार किया था। जिलाबदर की अवधि महैर में काटने के बाद 27 अगस्त को शहर आ गया था। चपटा अपनी भतीजी मुस्कान और भाई के साथ विवाद कर रहा था मारपीट भी की जिस पर एफआईआर दर्ज की गई थी।
प्रकरण दर्ज होने पर बौखलाया
एफआईआर दर्ज होने के बाद चपटा बौखला गया और भतीजी के सााि विवाद करते हुए पुन: मारपीट करने लगा। जिसकी सूचना पर डायल 100 बीती रात करीब 11:30 बजे मड़ई पहुंची तो चपटा प्र.आरक्षक सुशील हल्दकार एवं ड्राइवर शुभम श्रीवास के साथ अभद्रता करते हुए विवाद करने लगा और अपने साथियों को बुला लिया। जिसके बाद बदमाशों ने डायल 100 में तोडफ़ोड़ करने के बाद पुलिस जवान और ड्राइवर के साथ मारपीट कर दी।
इन दर्ज हुई एफआईआर
रांझी थाना प्रभारी रमन सिंह ने बताया कि प्रधान आरक्षक और ड्राइवर के साथ अभद्रता कर मारपीट करने, डायल 100 में तोडफ़ोड़ करने वाले आरोपी दीपक वंशकार उर्फ चपटा, सुमित बर्मन, देबू, विज्जू समेत अन्य के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत अपराध दर्ज कर लिया गया आरोपियों की सरगर्मी से तलाश जारी है।