ओंकारेश्वर: आज सोमवती अमावस्या का पर्व है । रविवार से ही भक्तों का आना शुरू हो गया था। करीब एक लाख भक्तों के आने का अनुमान है । प्रशासन ने सभी आवश्यक प्रबंध किये है।
एसडीएम शिव प्रजापति एवं एसडीओपी रविन्द्र बॉयत ने बताया की बारिश को देखते हुवे पार्किंग पक्की जमीन वाले जगह कराई जाएगी ।
अभी जलस्तर कम है भक्त घाटों पर स्नान कर सकेंगे। यदि जल स्तर बढ़ा तो तुरत निर्णय लिया जायेगा। सुरक्षा एवं यातायात के लिए 265 अधिकारी एवं जवान बुलाये गए है ।
सीएमओ संजय गीते ने बताया पानी बिजली सफाई की विशेष व्यवस्था की गई है। बारिश होने पर भक्तों को स्कू ल भवनों,सामुदायिक भवन, धर्मशालाए ,प्रतीक्षाल्यों मे रुकवाया जायेगा।