पेरिस (वार्ता) भारतीय तीरंदाज राकेश कुमार ने रविवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 खेलों की तीरंदाजी स्पर्धा के पुरुष व्यक्तिगत कंपाउंड ओपन में शानदार प्रदर्शन करते हुए कनाडा के काइल ट्रेम्बले को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
यहां हुए मुकाबले में राकेश कुमार का अंतिम तीर 10 का था जो कि उनके प्रतिद्वंद्वी कनाडा के काइल ट्रेम्बले के तीर की तुलना में केंद्र के करीब लगा था। काइल तीर भी 10 पर लगा था। केन्द्र के करीब राकेश का तीर लगाने के कारण उन्हें विजेता घोषित किया गया। मैच के अंत में स्कोर 144-144 से बराबर रहा था।
चीन के शिनलियांग ऐ और बेल्जियम के पिओटर वैन मोंटेगू के विजेता से राकेश का सेमीफाइनल में मुकाबला होगा।
आज इससे पहले राकेश ने 1/8 एलिमिनेशन राउंड में जीत हासिल कर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई थी।
राकेश कुमार ने मैच में अंतिम स्कोर 144-144 से बराबर होने के बाद शूट-ऑफ में इंडोनेशिया के केन स्वागुमिलांग को 10-8 के स्कोर से हरा दिया। इस जीत के साथ राकेश कुमार क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए।