समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा में सड़े समोसे को लेकर विवाद, मामला पहुंचा थाने

नवभारत न्यूज

रीवा, 1 सितम्बर, शहर के सिरमौर चौराहा स्थित समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा में फिल्म देखने के दौरान परोसे गये खराब समोसे को लेकर जमकर विवाद हुआ और मामला अमहिया थाना पहुंच गया. महिला अधिवक्ता अपने पति के साथ समदडिय़ा गोल्ड फिल्म देखने गई थी जहां उनको समोसा दिया गया. जिसका उन्होने भुगतान भी किया. लेकिन खाने में समोसा खराब और सड़ा हुआ था. जब इसकी शिकायत मौजूद स्टाफ से की गई तो स्टाफ के लोग अश्लील और अशोभनीय बाते करते हुए विवाद शुरू कर दिया. एक घंटे तक मामला चला, उसके बाद अमहिया थाने में शिकायत की गई.

समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा में फिल्म देखने दीपा शर्मा अपने पति डा0 मुकेश के साथ गई थी. दीपा जिला एवं सत्र न्यायालय रीवा में अधिवक्ता है. फिल्म में लंच ब्रेक के दौरान सड़ा समोसा परोसा गया, जिसकी शिकायत के बाद मौजूद स्टाफ के लोग भडक़ उठे और र्दुव्यवहार करने लगे. दीपा शर्मा अपने पति के साथ अमहिया थाने पहुंचकर लिखित शिकायत की है. समदडिय़ा सिनेमा में मौजूद स्टाफ और जीएम द्वारा अशोभनीय बात की गई और महिला एवं उनके पति को अपमानित किया गया. अब देखना यह है कि अमहिया पुलिस रसूखदार समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा के खिलाफ क्या कार्यवाही करती है. अमहिया पुलिस क्या समदडिय़ा गोल्ड सिनेमा के खिलाफ कार्यवाही करने क्या साहस जुटा पायेगी, यह एक बड़ा सवाल है.

Next Post

अनियंत्रित बस सडक किनारे खंती जा घुसी.

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email 18 यात्री गंभीर घायल,नागपुर रेफर   नवभारत न्यूज सौंसर 1 सितम्बर- नेशनल हाईवे 547 पर काजलवानी के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खंती मे जा घुसी. दोपहर तीन बजे के करीब हुए […]

You May Like