18 यात्री गंभीर घायल,नागपुर रेफर
नवभारत न्यूज
सौंसर 1 सितम्बर- नेशनल हाईवे 547 पर काजलवानी के पास शनिवार को एक यात्री बस अनियंत्रित होकर सडक किनारे खंती मे जा घुसी. दोपहर तीन बजे के करीब हुए हादसे मे लगभग 18 यात्री गंभीर रूप से घायल हो गए. जिन्हे सौंसर के सिविल अस्पताल मे प्राथमिक ईलाज के बाद आगे ईलाज के लिए नागपुर छिन्दवाडा रेफर किया गया. प्रत्याक्षदर्शियो के अनुसार यात्री बस क्र. एमएच 40 ऐटी 0162 नागपुर से छिन्दवाडा कि ओर जा रही थी. इस बिच बाईक सवार को बचाने के प्रयास मे चालक स्टेअरिंग से अपना नियंत्रण खो बैठा जिसके चलते बस सिधे सडक किनारे खंती मे घुस गई.
बस मे 50 से 55 यात्री सवार थे,घटना स्थल पर यात्रीयों मे मची चिख पुकार
औचक रूप से हुए हादसे के बाद यात्रीयो मे जबरदस्त चिख पुकार मच गई. बताया गया कि बस मे 50 से 55 यात्री सवार थे. घटना के दौरान बस की अधिकांश सीटें उखड गई जिसके कारण यात्री एक दुसरे के उपर तथा कुछ सीटो पर गिर पडे इसके कारण उन्हे ज्यादा चोट आई. प्रत्यक्षदर्शियो कि माने तो बस कि रफ्तार भी काफी तेज हो थी.गनीमत यह रही कि हादसे के समय बस मे आग नही लगी. घटना कि सूचना मिलते ही एसडीओपी नागर,सौंसर टीआई एबी मर्सकोले सदबल मौके पर पहुंचे तथा स्थानीय लोगो की मदद से घायलों को सिविल अस्पताल पहुंचाया.
बाॅक्स मे
पूर्व मंत्री मोहोड ने घायलो को तत्काल अस्पताल पहुंचाने मे कि मदद
पूर्व राज्यमंत्री नानाभाउ मोहोड अपने सेवाभावी स्वभाव को लेकर क्षेत्र मे चिरपरिचित है.जिस समय बस दुर्घटनाग्रस्त हुई उस समय श्री मोहोड छिन्दवाडा कि ओर जा रहे थे उन्होने त्वरीत अपने वाहन को रोककर एम्बुलेंस,डायल 100 , पुलिस तथा डाक्टरो को तत्काल घटनास्थल पर बुलाकर घायलो को सिविल अस्पताल पहुंचाने मे मदद की. इधर सूचना पर अस्पताल पहुंचे डाक्टरो ने घायलो का उपचार शुरू कर राहत प्रदान की. इस बिच क्षेत्रीय विधायक विजय चौरे,भाजपा के जिला महामंत्री राहुल मोहोड ने भी अस्पताल पहुंचकर घायलो का हालचाल जाना.
लापरवाह चालक के खिलाफ होगी कडी कार्यवाही
बस हादसे को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. बताया गया कि बस मे जरूरत से ज्यादा यात्रीयो को बैठाया गया था.मौके पर पहुंचे अतिरक्ति पुलिस अधिक्षक नीरज सोनी ने हादसे का बारीकी से निरिक्षण कर अस्पताल मे घायलो से चर्चा की.
घटना के दौरान जिस तरह बस की सीटे उखड गई उससे बस कि फिटनेस पर सवाल खडे हो गए. एएसपी सोनी का कहना है कि बस के फिटनेस एवं अन्य तकनीकी पहलुओ का अध्ययन किया जा रहा है साथ ही चालक गतिविधीयो कि भी जांच कर उसके खिलाफ विधिवत कडी कार्यवाही की जाएगी.
इन यात्राीयो को किया नागपुर – छिन्दवाडा रेफर
बस हादसे मे गंभीर रूप से घायल हुए यात्रियों को छिंदवाड़ा एवं नागपुर ईलाज के लिए रेफर किया गया है.जिनमें नागपुर रेफर किए गए घायलों में नागपुर निवासी ज्ञानदास बारापात्रे, श्रीमती कांती पति ज्ञानदास बारापात्रे, नागपुर सुरेश कराडे, श्रीमती गीता पति बाबुलाल पराडकर सावरी , अनिल पिता पचकोडी विष्वकर्मा सिवनी, विरेन्द्र पिता लखन सिरसाम उमरेठ, श्रीमती यशोदा चौधरी सावरी, श्याम डोंगरे नागपुर, श्रीमती भारती पति दुर्गा अमबारे तथा छिन्दवाडा रेफर किए घायलो मे मोहन परतेती डागरीया, रोहीत धुर्वे छिन्दवाडा, भागरत इवनाती जुन्नारदेव, हरगोविंद उइके बिलावरकला, ओमप्रकाष पिता शांताराम पटेलिया ,कलीम भाई डायव्हर, रामनाथ पिता रेश म नागवंशी लावाघोघरी, राजेश पिता जगनलाल श्रीवास्तव दमुआ आदी को ईलाज के लिए रेफर किया गया.