शहर से आवारा गौवंशों को हटाने में जुटा नपा अमला

प्रथम चरण में बाजार क्षेत्र के मुख्य सडक़ों से हटाये जा रहे हैं आवारा गौवंश, सुरक्षित स्थानों में आवारा गौवंशों की रखने की पहल

सीधी: शहर से आवारा गौवंशों को हटाना नगर पालिका परिषद द्वारा शुरू कर दिया गया है। प्रथम चरण में बाजार क्षेत्र के मुख्य सडक़ों से आवारा गौवंशों को हटाकर उन्हें सुरक्षित स्थान में पहुंचाया जा रहा है।दरअसल प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा मुख्य सडक़ों में आवारा गौवंशों के विचरण करने एवं बैठने से होने वाले समस्याओं के मद्देनजर विशेष अभियान चलाने के निर्देश दिये गये हैं। इसी तारतम्य में रीवा संभाव के कमिश्नर द्वारा भी सभी जिला कलेक्टरों को आवारा गौवंशों को मुख्य सडक़ों से हटाने की कार्रवाई शुरू करने के निर्देश दिये गये हैं। आवारा गौवंशों के मुख्य सडक़ों से हटाकर गौशालाओं में रखने के निर्देश दिये गये हैं।

इसी तारतम्य में नगर पालिका सीधी द्वारा भी शुक्रवार की शाम से बाजार क्षेत्र की मुख्य सडक़ों से आवारा गौवंशों को हटाकर सुरक्षित ठिकाने में पहुंचना शुरू किया गया है। नगर पालिका द्वारा आवारा गौवंशों को मुख्य सडक़ों से हटाने के लिये रात 8 बजे से अभियान फिलहाल चलाया जा रहा है। जिससे बाजार क्षेत्र के सभी आवारा गौवंशों को हटाने की प्रक्रिया पूरी हो सके। इसकी शुरूआत अस्पताल क्षेत्र से गांधी चौक तक प्रथम दिन की गई। हालांकि अगले दिन इस मार्ग में फिर भी कुछ आवारा गौवंश नजर आना शुरू हो गये जिनको हटाने का अभियान अनवरत रूप से जारी रहेगा।चर्चा के दौरान अभियान में लगे कुछ सफाई कर्मचारियों को कहना था कि बाजार क्षेत्र से आवारा गौवंशों को हटाकर समीपी गौशाला में पहुंचाने का काम शुरू किया गया है।

इसके लिये आवारा गौवंशों को जो हटाने का अभियान शुरू किया गया है इसमें सोमवार से तेजी नजर आयेगी। अभी यह देखा जा रहा है कि बाजार क्षेत्र में काफी संख्या में पालतू गौवंश भी विचरण कर रहे हैं, इसके लिये सोमवार से मुनादी करायी जायेगी। जिससे पालतू गौवंशों को पालक अपने घर में बांधकर रखें। यदि इसके बाद भी पालतू गौवंश सडक़ों में विचरण करते नजर आयेंगे तो उनको यहां से हटाकर गौशाला में पहुंचा दिया जायेगा। जिसकी जिम्मेदारी संबंधित पालकों की रहेगी। नगर पालिका प्रशासन के समक्ष यह भी बड़ी चुनौती है कि शहरी क्षेत्र में आवारा गौवंशों की संख्या हजारो में है।

हजारों गौवंशों को रखना चुनौतीपूर्ण
शहर के आसपास के सैकड़ों गांवों में मौजूद आवारा गौवंशों को किसान अपनी फसलों को बचाने के लिये शहरी क्षेत्र में खदेड़ कर पहुंचा दिया गया है। यह सिलसिला अब भी अनवरत रूप से चल रहा है। इसी वजह से सीधी शहर में आवारा गौवंशों की संख्या तेजी के साथ बढ़ रही है। बाजार क्षेत्र के अलावा सभी मुहल्लों की गलियों कें आवारा गौवंशों के झुण्ड स्वच्छंद विचरण कर रहे हैं। इन सभी को एक साथ हटा पाना काफी चुनौतीपूर्ण कार्य है। यदि इनको शहर से हटाया भी गया तो इतनी संख्या में आवारा गौवंशों को रखने के लिये गौशालाओं की व्यवस्था फिलहाल संभव नहीं है।

इनका कहना है
शहर के बाजार क्षेत्र से आवारा गौवंशों को हटाने का अभियान शुक्रवार से शुरू हो चुका है। सोमवार को मुनादी कराई जायेगी, जिससे सभी पालक अपने गौवंशो ंको घर में बांध कर रखें। फिर भी यदि सडक़ों में पालतू गौवंशों को पाया गया तो उन्हें शहर से हटाकर गौशाला में पहुंचा दिया जायेगा। शहर के समीपी क्षेत्र में गौरक्षा मंच द्वारा संचालित गौशाला में फिलहाल 200-250 तक गौवंशों को रखने की सुविधा है।
रजनीश श्रीवास्तव, सभापति, स्वच्छता समिति नपा सीधी

Next Post

 सडक़ पर घूमने वाले मवेशियों पर लगी रोक

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email दुर्घटनाओं को देखते हुये कलेक्टर ने लागू किया प्रतिबंधात्मक आदेश  जबलपुर: शहर में घूम रहे आवारा मवेशी और कुछ पालतू जानवरों को लोगों द्वारा छोड़ दिया जाता था। जिसके चलते वह पूरे शहर की सडक़ों पर बैठे […]

You May Like