हल्की आंधी में छ: घण्टे ठप रही बिजली आपूर्ति

भीषण गर्मी से व्याकु ल हो उठे बैढऩ शहर एवं गनियारीवासी

सिंगरौली :शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बैढऩ इलाके में हल्की आंधी से बिजली आपूर्ति करीब छ: घण्टे से अधिक समय तक प्रभावित रही है। इस प्रचंड गर्मी में बिजली की गुल होने से बैढऩ शहर के उपभोक्ता विचलित होकर घरों बाहर छायादार पेड़ की तलाश में लगे रहे।दरअसल शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे तूफान आया। 10 मिनट तक चले इस तूफान के बीच बैढऩ शहर के साथ -साथ गनियारी एवं बलियरी की आपूर्ति ठप हो गई।

बैढऩ शहर में करीब 3 घण्टे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन गनियारी एवं बलियरी में छ: घण्टे तक बिजली की ठप होने से उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में व्याकुल हो उठे। वही इस संबंध में बैढऩ शहर के कार्य पालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के अनुसार अम्बेडकर चौक के पास बिजली के तार टूटने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।

Next Post

विंध्यनगर मार्ग में एसी गोदाम में भड़की आग

Sun Jun 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email विंध्यनगर रोड के यूसी प्लाजा के समीप की घटना, 7 दमकल गाडिय़ां मौके पर, लाखों रूपये का हुआ क्षति सिंगरौली :विंध्यनगर रोड स्थित यूसी प्लाजा के बगल में बंसल टायर के पीछे एसी गोदाम में शनिवार की […]

You May Like

मनोरंजन