सिंगरौली :शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे बैढऩ इलाके में हल्की आंधी से बिजली आपूर्ति करीब छ: घण्टे से अधिक समय तक प्रभावित रही है। इस प्रचंड गर्मी में बिजली की गुल होने से बैढऩ शहर के उपभोक्ता विचलित होकर घरों बाहर छायादार पेड़ की तलाश में लगे रहे।दरअसल शनिवार की दोपहर करीब 2 बजे तूफान आया। 10 मिनट तक चले इस तूफान के बीच बैढऩ शहर के साथ -साथ गनियारी एवं बलियरी की आपूर्ति ठप हो गई।
बैढऩ शहर में करीब 3 घण्टे बाद बिजली आपूर्ति बहाल हुई। लेकिन गनियारी एवं बलियरी में छ: घण्टे तक बिजली की ठप होने से उपभोक्ता इस भीषण गर्मी में व्याकुल हो उठे। वही इस संबंध में बैढऩ शहर के कार्य पालन अभियंता अजीत सिंह बघेल के अनुसार अम्बेडकर चौक के पास बिजली के तार टूटने से यह समस्या उत्पन्न हुई है।