लोगों को दें जलकर वन टाइम सेटलमेंट योजना की जानकारी

राजस्व प्रभारी द्वारा राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक
10 हजार से अधिक बकायादारों से वसूली करने के निर्देश

इंदौर: राजस्व द्वारा महापौर सभा कक्ष में राजस्व विभाग की समीक्षा बैठक ली गई. बैठक में अधिक से अधिक लोगों को जलकर वन टाइम सेटलमेंट योजना की जानकारी देने के निर्देश दिए गए. साथ ही बकायादारों से वसूली के भी निर्देश दिए गए. बैठक में अपर आयुक्त नरेंद्र नाथ पांडे, राजस्व विभाग मुख्यालय प्रमुख अरविंद नायक समस्त सहायक राजस्व अधिकारी एवं अन्य उपस्थित थे.
महापौर पुष्यमित्र भार्गव के निर्देशानुसार राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू द्वारा राजस्व समीक्षा बैठक के दौरान समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को दिए गए राजस्व वसूली की जोनवार समीक्षा की गई. राजस्व वसूली के साथ ही जलकरदाताओं के खातों में वित्तीय वर्ष 2022-23 तक की दर्ज बकाया राशि का 50 प्रतिशत एकमुश्त भुगतान करने पर शेष 50 प्रतिशत बकाया राशि का समयोजन कर खातों को नियमित करने हेतु चलाई जा रही वन टाइम सेटलमेंट योजना की भी समीक्षा की गई. राजस्व प्रभारी चौहान ने समस्त सहायक राजस्व अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शासन के निर्देशानुसार जलकर की वन टाइम सेटलमेंट योजना का अधिक से अधिक करदाताओं को लाभ प्राप्त हो. इस प्रकार की योजना बार-बार नहीं आती है इसलिए करदाताओं को इस योजना की जानकारी देते हुए आगामी 6 सितंबर तक अधिक से अधिक राजस्व वसूली की जाए. इसके साथ ही प्रभारी द्वारा 10 हजार से अधिक के बकायादारों से भी वसूली करने के निर्देश दिए गए.
रविवार को खुले रहेंगे काउंटर
राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान गुड्डू ने बताया कि जलकर की इस वन टाइम स्कीम का लाभ उठाने के लिए नागरिकों को अतिरिक्त सुविधा प्रदान करते हुए 1 सितंबर को रविवार के दिन निगम के समस्त कैश काउंटर करदाताओं की सुविधा हेतु खुले रहेंगे, ताकि नागरिक इस योजना का अवकाश के दिनो में भी लाभ उठा सकें. महापौर पुष्यमित्र भार्गव एवं राजस्व प्रभारी निरंजन सिंह चौहान ने शहर के जल करदाताओं से
अपील की है कि निगम की वन टाइम सेटलमेंट योजना के इस सुनहरे अवसर का अधिकतम लाभ उठाएं और अपने जलकर खातों को नियमित करें, अन्यथा वन टाइम स्कीम की नियत तिथि (6 सितंबर) पूर्ण होने के बाद जलकर बकायादारों के विरूद्ध वैधानिक कार्रवाई की जाएगी

Next Post

एक्टिवा में घुसा था सात फीट लंबा सांप

Sun Sep 1 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email जबलपुर: सिविक सेंटर स्थित बगलामुखी मंदिर के सामने समदडिया माल केंपस में एक एक्टिवा में रात आठ बजे अचानक एक सात फीट लंबा सांप प्रवेश कर गया जिसके कारण वहां लोगों की भीड़ लग गई। एक्टिवा की […]

You May Like

मनोरंजन