पिपलियामंडी जहरीली शराब मामले में था 10 हजार का इनामी आरोपी
मंदसौर। पिपलियामंडी में हुए जहारीली शराब कांड मामले में 3 साल से फरार चल रहे आरोपी को नई आबादी व वाईडी नगर पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में अवैध पिस्टल और नकली शराब के साथ गिरफ्तार किया है। आरोपी के खिलाफ 11 गंभीर अपराध दर्ज है वही शराब कांड मामले में आरोपी के खिलाफ 10 हजार का इनाम घोषित किया गया था।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार मुल्तानपूरा चौकी प्रभारी कपिल सौराष्ट्रीय को सूचना मिली थी की वर्ष 2021 के पिपलीयामंडी जहरीली शराब कांड का फरार आरोपी अवैध शराब बैचने के लिए गुराडिया फंटे पर खड़ा है। मुखबिर की सूचना पर वाईडी नगर व नई आबादी थाने की पुलिस टीमों ने आरोपी विक्रम उर्फ विक्की वर्मा पिता लेखराज वर्मा निवासी हाथीपाला जुनी इन्दौर थाना रावजी बाजार जिला इन्दौर को 20 लीटर अवैध जहरीली शराब व एक अवैध देशी पिस्टल और दो जिन्दा राउंड कारतूस के साथ गिरफ्तार किया। आरोपी के खिलाफ इंदौर, धार, अलीराजपुर, रतलाम, मन्दसौर के विभिन्न थानों में 11 गंभीर अपराध दर्ज है।
जहरीली शराब की फैक्ट्री संचालित करता था
पुलिस के अनुसार आरोपी विक्रम उर्फ विक्की वर्मा आदि पैमाने पर अवैध रूप से नकली शराब बनकर इसकी सप्लाई करता था। 2021 में पिपलियामंडी में नकली शराब पीने से कई लोगो की मौत हो गई थी । आरोपी लंबे समय से नकली शराब के गौरख धंधे में लिप्त था। पिपलियामंडी जहरीली शराब मामले में आरोपी ने नकली होलोग्राम, ढक्कन, लेबल, बोतल और केमिकल उपलब्ध करवाया था। वर्ष 4 अगस्त 2021 अलीराजपुर जिले के आजाद नगर निवासी नवीन पिता कन्हेयालाल बसेर के घर के नीचे बने तलघर मे अवैध शराब की फैक्ट्री पकड़ाई थी जिसमें 10 ड्रम अवैध केमिकल , 9 ढक्कन के कार्टुन, होलोग्राम के बंडल आदी जब्त किए थे।
इस मामले में भी आरोपी विक्की फरार था। आरोपी फरारी के दौरान भी टेंकरों से स्प्रिट उतारकर उससे अवैध शराब निर्माण का कार्य कर रहा था। 23 दिसम्बर 2023 को धार जिले के सागोर थाना क्षेत्र में अवैध शराब निर्माण के उपकरण मिले थे. मौके से 1200 लीटर स्प्रिट, आठ कार्टून मेटल के ढक्कन, लोहे की सील मशीन जप्त हुई थी । इस प्रकरण में भी आरोपी फरार था। इसी तरह आरोपी अलग अलग थानों में अवैध हथियार, जहरीली शराब जैसे कई संगीन मामलों में फरार था जिसे मंदस पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है ।