मिर्जापुर से बरामद हुआ अपहृत बालक

पुलिस चौकी जयंत ने 48 घंटे के अन्दर अपहृत बालक को किया बरामद

सिंगरौली : जयंत चौकी पुलिस ने शंकर मार्केट से 15 साल का गायब एक बालक को यूपी के मिर्जापुर से तलाशने में सफल रही है। यह कार्रवाई एसपी के निर्देश थाना प्रभारी विंध्यनगर निरीक्षक अर्चना द्विवेदी की सतत् निगरानी में चौकी प्रभारी जयंत अभिषेक पाण्डेय व पुलिस टीम ने 48 घंटे के अन्दर बालक को किया गया दस्तयाब।
पुलिस के अनुसार फरियादी निवासी ग्राम बघेरा पोस्ट पुरूषोत्तमपुर थाना अदलहाट जिला मिर्जापुर उ.प्र. हाल.शंकर मार्केट जयंत चौकी जयंत ने रिपोर्ट दर्ज कराया कि 26 जुलाई को तकरीबन 10 बजे मेरा लड़का उम्र 15 वर्ष घर से अपने दोस्त को शासकीय स्कूल जयंत पहुंचाने गया था।

जहां दोस्त को पहुंचाकर घर वापस नहीं आया। जिसका पता-तलास, आसपास पड़ोस एवं रिस्तेदारो में किये लेकिन बच्चे का कही पता नहीं चला है। पुलिस ने फरियादी की सूचना पर रिपोर्ट पर धारा 137(2)बीएनएस का पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। इस दौरान विवेचना चौकी प्रभारी जयंत ने तत्काल अपहृत बालक की तलास के लिए एक टीम गठित की गई। जहां अपहृत बालक की तलास चौकी जयंत कस्बा में की गई। वहीं पता चला कि अपहृत बालक को मिर्जापुर उ.प्र. तरफ जाते देखा गया है।

जिस पर तत्काल टीम जिला मिर्जापुर उ.प्र. रवाना किया गया। जिसे रवाना टीम ने अपहृत बालक को आज दिन गुरूवार को जिला मिर्जापुर से दस्तयाब किया गया। उक्त कार्रवाई में चौकी प्रभारी जयंत उनि अभिषेक पाण्डेय, उनि आरएस सिंह, सउनि श्यामबिहारी द्विवेदी, सतीश दीक्षित, राजवर्धन सिंह, उत्तम सिंह, प्रआर सुनील मिश्रा, विष्णु रावत, सतीश मिश्रा, बीरेन्द्र पटेल, आर महेश पटेल, दीपक यादव की सराहनीय भूमिका रही है।

Next Post

तवाडेम के पांच गेटों को खोला गया

Fri Aug 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट नदिया – जलाशय हुए लबालब, अभी तक कहीं से जनहानि की खबर नहीं. भोपाल:सावन के महीने में मानसून मध्‍य प्रदेश के कई शहरों को तरबतर कर […]

You May Like