मध्य प्रदेश के कई जिलों में आज भारी बारिश का अलर्ट
नदिया – जलाशय हुए लबालब, अभी तक कहीं से जनहानि की खबर नहीं.
भोपाल:सावन के महीने में मानसून मध्य प्रदेश के कई शहरों को तरबतर कर रहा है। लगातार हो रही बारिश से जहां नदी नाले उफान पर है, तो वहीं जलाशय भी लबालब भर गए है।
वहीं स्ट्रांग सिस्टम के चलते गुरुवार दिन और रात को प्रदेश के ज्यादातर जिलों में तेज बारिश हुई। वहीं मौसम विभाग ने अगले चार दिन यानी 5 अगस्त तक के लिए भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है.
इसी तरह आज सुबह 8 बजे ताजा अपडेट मे शुक्रवार को भी प्रदेश के कई जिलों में रिमझिम बारिश जारी रहने की संभावना जताई है.
सीजन की 51 फीसदी बारिश हुई
मध्य प्रदेश मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश में सीजन की 51 फीसदी 18.9 इंच बारिश हो चुकी है। जुलाई में कोटे से ज्यादा पानी गिर चुका है। अगस्त में भारी बारिश होने के आसार हैं।
यहां हुई इतनी बरसात
मौसम विभाग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार प्रदेश के रायसेन में सबसे ज्यादा 2.4 इंच बारिश रिकॉर्ड की गई। सीधी में 1.9 इंच, भोपाल में 1.6 इंच, नर्मदापुरम जिले के पचमढ़ी में 1.4 इंच, सतना में 1.7 इंच, टीकमगढ़ में 1 इंच बारिश हुई। धार, रतलाम, शिवपुरी, छिंदवाड़ा, दमोह, जबलपुर, खजुराहो, मंडला, रीवा, सागर, सिवनी, उमरिया, मलाजखंड, गुना, ग्वालियर, नर्मदापुरम, इंदौर, खंडवा में भी कहीं तेज तो कहीं हल्की बारिश दर्ज की गई।
आज शुक्रवार को यहां भारी बारिश के आसार
आज शुक्रवार को रीवा, सागर, भोपाल,जबलपुर, शहडोल, नर्मदापुरम संभाग के जिलों में कहीं-कहीं भारी होने की चेतावनी जारी की गई है। मौसम विभाग के अनुसार जबलपुर में भारी बारिश हो सकती है।
प्रदेश के जलाशय हुए लबालब
भोपाल का कोलार डेम
जलस्तर पहुंचा- 458.93 मीटर
क्षमता – 462.2 मीटर
भोपाल का कलियासोत डैम
जल स्तर पहुंचा- 502.98 मीटर
क्षमता- 505.67 मीटर
खंडवा का ओंकारेश्वर डैम
जलस्तर पहुंचा- 194.82 मीटर
क्षमता- 196.6 मीटर
राजगढ़ का मोहनपुरा डैम
जलस्तर पहुंचा- 395.7 मीटर
क्षमता- 398 मीटर
विदिशा का संजयसागर डैम
जल स्तर पहुंचा- 446.45 मीटर
क्षमता- 448.2 मीटर
नर्मदा पुरम का तवा डैम
जल स्तर पहुंचा- 352.8 मीटर
क्षमता- 355.4 मीटर
जबलपुर का बरगी डैम
जल स्तर पहुंचा- 419.5 मीटर
क्षमता- 422.76 मीटर