दिल्ली पुलिस ने शपथ ग्रहण से पहले हवाई वस्तुओं को उड़ाने पर लगाया प्रतिबंध

नई दिल्ली, (वार्ता) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके मंत्रिमंडल के नौ जून को शपथ लेने के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने शुक्रवार को राष्ट्रीय राजधानी में मानव रहित हवाई वाहनों, पैराग्लाइडर, माइक्रोलाइट विमान और गर्म हवा के गुब्बारों सहित उप-पारंपरिक हवाई प्लेटफार्मों के संचालन पर प्रतिबंध लगा दिया।

दिल्ली पुलिस आयुक्त संजय अरोड़ा द्वारा जारी आदेश में कहा गया है कि प्रतिबंध 9 जून से 10 जून तक लागू रहेगा, जब तक कि इसे पहले वापस नहीं लिया जाता।

आदेश में कहा गया है कि यह आदेश आपराधिक और असामाजिक तत्वों या भारत के प्रति शत्रु आतंकवादियों द्वारा उत्पन्न खतरे को देखते हुये जारी किया गया है, जो आम जनता, गणमान्य व्यक्तियों और महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों को नुकसान पहुंचाने के लिए उप-पारंपरिक हवाई विमान से पैरा-जंपिंग प्लेटफार्मों का उपयोग कर सकते उन्हें निषिद्ध किया गया है।

इसमें कहा गया है कि आदेश की अवहेलना करने वाले लोग के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धाराओं के तहत कार्रवाई की जायेगी।

Next Post

जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा बिग बॉस ओटीटी सीजन 3

Sat Jun 8 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई, (वार्ता) बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 ,जियो सिनेमा पर 21 जून से स्ट्रीम किया जाएगा। रियलिटी शो बिग बॉस ओटीटी सीजन 3 प्रीमियर के लिए तैयार है। इस बार सलमान खान शो की मेजबानी नहीं करेंगे। […]

You May Like