शिवराज सिंह चौहान ने हेमंत सोरेन पर लगाया चंपई सोरेन की जासूसी का आरोप

नई दिल्ली- केंद्रीय कृषि मंत्री और झारखंड के भाजपा चुनाव प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन पर चंपई सोरेन की जासूसी करवाने का आरोप लगया हैं.

शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठतम नेता हैं लेकिन हेमंत सोरेन ने उन्हें अचानक मुख्यमंत्री पद से हटा दिया. वो चंपाई सोरेन की जासूसी भी करवा रहे हैं.

शिवराज ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक पोस्ट में लिखा है कि एक डरा हुआ मुख्यमंत्री और कर भी क्या सकता है. चंपई सोरेन झारखंड मुक्ति मोर्चा के वरिष्ठतम नेता हैं. वे झामुमो के संस्थापक सदस्य भी हैं. लेकिन मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन उन्हें अपमानित करने में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ रहे हैं. अपनी ही पार्टी के इतने बड़े नेता को साजिश के तहत मुख्यमंत्री पद से हटाना और सत्ता के लालच में झट पट स्वयं सीएम की कुर्सी पर बैठ जाना, ये आदिवासी समुदाय के एक बड़े नेता का घोर अपमान है और पूरे आदिवासी समाज के साथ दुर्भाग्यपूर्ण व्यवहार है.

गौरतलब है कि झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री चंपई सोरेन ने भाजपा में शामिल होने का एलान पहले ही कर दिया है. असम के मुख्यमंत्री और बीजेपी के झारखंड प्रभारी हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि चंपाई सोरेन 30 अगस्त को बीजेपी में शामिल हो जाएंगे.

Next Post

रिश्वतखोर सहकारिता निरीक्षक को 4 साल की सजा

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन। रिश्वत मांगने के आरोप में सात साल पहले लोकायुक्त द्वारा रंगेहाथ पकड़े गये सहकारिता निरीक्षक को विशेष न्यायालय ने चार साल की सजा सुनाई है। निरीक्षक ने 10 हजार की रिश्वत मांगी थी। फैसला आते ही […]

You May Like

मनोरंजन