डीआईजी कार्यलय के सामने का मामला, 15 से 20 मिनट बाधित रहा आवागमन
छिंदवाड़ा।शहर की सडक़ों पर सवारी वाहनों का आतंक है। जो सवारी भरने के कहीं भी अवैध स्टैंड बन लेते है। इनमें चाहे आटो हो या अन्य वाहन। बीच सडक़ पर खड़ी कर सवारी भरते है। इनमें सबसे अधिक आतंक बसों का है। जिनकी मर्जी के आगे किसी की नहीं चलती। जो सडक़ों के बेताज बादशाह है। इनके आगे आरटीओ विभाग भी नतमस्तक है। इसी तरह का मामला आज दोपहर करीब एक बजे डीआईजी कार्यालय के समीप देखने मिला। जहां दो बस चालकों ने अपनी बसों को बराबरी से खड़ा कर लिया। दोनों बस करीब 15 से 20 मिनट तक खड़ी रही। इस कारण बाइक चालकों को निकलने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। इस दौरान सबसे अधिक परेशानी कार चलाकों को हुई। करीब 15 मिनट तक जाम की स्थिति बनी रही। बस चालकों ने क्यों खड़ी की, किसलिए खड़ी की। यह तो दोनों बस चालक जानें, लेकिन दोनों बसों के बीच सडक़ पर खड़े होने के कारण बाइक और कार चालकों को परेशानियों का सामना करना पड़ा।
सडक़ों पर बसें खड़ी कर भरते है सवारियां 0000000000000000
मानसरोवर काम्प्लेक्स से निकले ही बस बीच सडक़ पर आ जाती है। उसके बाद धीरे धीरे चलाते हुए बीच सडक़ों पर रोककर सवारी भरते हुए पुलिस लाइन पर खड़ा कर लेते है। इसके बाद बैलबाजार, पाटनी पेट्रोल पंप के सामने, राजपूत पेट्रोल पंप के सामने से होते हुए हुए रेलवे स्टेशन पहुंचते है। इतनी जगह बस चालकों ने अपने अधोषित स्टैंड बनाकर रखे है।