उद्योगों की समस्याओं को समग्रता से सोचकर हल करेंगे

महापौर ने कमेटी बनाकर निदान करने की घोषणा की
कमेटी में होंगे निगम अधिकारी और उद्योग प्रतिनिधि

इंदौर: महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने एसोसिएशन ऑफ इंडस्ट्रीज मध्य प्रदेश पोलो ग्राउंड स्थित भवन में उद्योगपतियों से चर्चा की.उद्योगपतियों के मध्य आज महापौर पुष्यमित्र भार्गव ने कहा कि आपके क्षेत्रों की जो जो समस्याएं है उन पर समग्रता से सोचेगें और एक एक कर सभी का हल करने का प्रयास करेंगे. हम प्रयासरत हैं और सभी समस्याओं का निदान होगा. एसोसिएशन के सेक्टर सी सांवेर रोड के स्ट्रीट लाइट के प्रस्ताव पर महापौर ने सहमति के साथ स्वीकृति दी कि आप सेक्टर सी के अलावा अन्य किसी भी सेक्टर में स्ट्रीट लाइट संगठन स्वयं लगाये बिजली का बिल नगर निगम भरेगा.

सभी क्षेत्रों में पेयजल की व्यवस्थाएं जल्द ही करने के साथ साथ अतिक्रमण की समस्या के हल हेतु सर्वे कर प्लान बनाने के आदेश दिये. महापौर ने पालदा के बुनियादी विकास के लिए उद्योगपतियों से उनका 40 प्रतिशत अंशदान जमा करने को कहा और कहा कि सडक के साथ स्टॉर्म वाटर लाइन व ड्रेनेज लाइन निगम द्वारा डाली जायेगी. सम्पत्तिकर की विसंगतियों के लिए महापौर ने एसोसिएशन में केम्प आयोजित करने की भी स्वीकृति दी. महापौर ने उद्योगों की समस्याओं के निदान हेतु नगर निगम अधिकारियों तथा औद्योगिक प्रतिनिधियों की संयुक्त समन्वय समिति के गठन करने तथा समिति 15 दिन में बैठक कर समस्याओं के हाल के लिए निगरानी करने का भी कहा गया।
बुनियादी समस्याओं का हो समाधान
परिचर्चा के आरंभ में अध्यक्ष योगेश मेहता ने कहा कि आपने शहर के विकास में कई यादगार कार्य किये है जिन्हें इंदौर हमेशा याद रखेगा लेकिन उद्योगों की एवं औद्योगिक क्षेत्रों की बहुत सी बुनियादी समस्याएं है जिनका समाधान उद्योग चाहते है. उद्योग अतिक्रमण, सडक जैसी कई सुविधाएं चाहते है वही कॉमन फेसेलिटी सेंटर, टेस्टींग लेब की सुविधाएं भी चाहते है. कार्यक्रम संयोजन व संचालन प्रमोद डफरिया ने किया. आभार सचिव तरूण व्यास ने माना. इस अवसर पर सर्वश्री प्रकाश जैन, ओम धूत, अनिल पालीवाल, मनीष चौधरी, गिरीश पंजाबी, अमित संचेती, क्षेत्रीय पार्षद सुरेश टाकलकर सहित में उद्योगपति उपस्थित हुए. निगम के अभय रांजनगांवकर सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे. महापौर को प्रतिवेदन प्रदान किया गया.

उद्योगपतियों ने बताई समस्याएं
उद्योगपतियों में हरीश नागर ने पालदा को नोटिफाईड एरिया घोषित करने का अनुरोध किया. प्रमोद जैन ने पालदा में सड़कों एवं ड्रेनेज की समस्या का समाधान करने का निवेदन किया. प्रभू सक्सेरिया ने एमआर 10 को सेक्टर एफ की कनेक्टीविटी करने के लिए एक कट या अंडर पास बनाने का अनुरोध किया. दिलीप देव ने लक्ष्मीबाई नगर स्टेशन के सामने की सड़क को सुधारने का अनुरोध किया. सचिन बंसल ने ईटीपी की लाइन का डायमीटर उद्योगों के बढ़ती हुई संख्या के अनुरूप करने का सुझाव दिया.

Next Post

जीतू राठौड़ के टिकट के पीछे मालिनी

Wed Aug 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email सियासत इंदौर नगर निगम के वार्ड क्रमांक 83 में उपचुनाव हो रहा है. इस उपचुनाव के लिए भाजपा के कई दिग्गजों के बीच घमासान मचा हुआ था, लेकिन प्रदेश नेतृत्व ने मंगलवार को इसका पटाक्षेप कर दिया, […]

You May Like