ताइयुआन 15 जुलाई (वार्ता) उत्तरी चीन के शांक्सी प्रांत की राजधानी ताइयुआन में एक कोयला खदान दुर्घटना में तीन लोगों की मौत हो गई है।
स्थानीय अधिकारियों ने सोमवार को इसकी पुष्टि की।
उन्होंने बताया कि यह दुर्घटना गत सात जुलाई की मध्यरात्रि को हुई जब किंगक्सू काउंटी में एक कोयला खदान में पानी भर गया।
उस समय तीन खनिकों के वहां फंसे होने की सूचना मिली थी।
काउंटी के प्रचार विभाग ने कहा कि रविवार शाम 6:10 बजे तक तीनों खनिकों के अवशेष बरामद कर लिए गए।