चुनाव परिणाम के एक दिन बाद राहुल ने मतदाताओं का जताया आभार

नयी दिल्ली, 09 अक्टूबर (वार्ता) कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव परिणाम आने के एक दिन बाद आज इंडिया गंठबंधन के पक्ष में मतदान करने के लिए मतदाताओं का आभार जताया है।

 

श्री गांधी ने जम्मू कश्मीर के मतदाताओं का आभार जताया कि उन्होंने गठबंधन को बहुमत के साथ सरकार बनाने का मौका दिया है लेकिन हरियाणा के चुनाव परिणामों को अप्रत्याशित करार देते हुए उन्होने चुनाव नतीजों का विश्लेषण करने और इससे संबंधित शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराने की बात कही है।

 

उन्होंने कहा “जम्मू-कश्मीर के लोगों का तहे दिल से शुक्रिया – प्रदेश में इंडिया गठबंधन की जीत संविधान की जीत है, लोकतांत्रिक स्वाभिमान की जीत है। हम हरियाणा के अप्रत्याशित नतीजे का विश्लेषण कर रहे हैं। अनेक विधानसभा क्षेत्रों से आ रही शिकायतों से चुनाव आयोग को अवगत कराएंगे।”

 

कांग्रेस नेता ने कहा “सभी हरियाणा वासियों को उनके समर्थन और हमारे बब्बर शेर कार्यकर्ताओं को उनके अथक परिश्रम के लिए दिल से धन्यवाद। हक़ का, सामाजिक और आर्थिक न्याय का, सच्चाई का यह संघर्ष जारी रखेंगे, आपकी आवाज़ बुलंद करते रहेंगे।”

Next Post

नीतिगत दरें 10वीं बार यथावत, महंगाई पर नजर

Wed Oct 9 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email मुंबई 09 अक्टूबर (वार्ता) भारतीय रिजर्व बैंक ने आर्थिक गतिविधियों में तेजी रहने एवं आगे महंगाई बढ़ने के जोखिम का हवाला देते हुये गुरूवार को लगातार 10वीं बार नीतिगत दरों को यथावत रखने का फैसला किया जिससे […]

You May Like