साहब… मेरा पटवारी से 10 हजार रूपये वापस करा दीजिए

नवभारत न्यूज

सिंगरौली 2 जुलाई। कलेक्टर की जन सुनवाई में एक चिनगी टोला का दोनो ऑखों से दिव्यांग हरिहर केवट पिता छुन्नुलाल केवट पहुंच पूर्व में पदस्थ पटवारी राहुल दास साकेत पर गंभीर आरोप लगाया है।

कलेक्टर को आज शिकायत पत्र देते हुये दिव्यांग हरिहर केवट ने बताया कि भूमि सीमाकंन एवं पुल्लीफांट के लिए पूर्व में पदस्थ पटवारी के द्वारा 10 हजार रूपये सुविधा शुल्क लिया गया है। लेकिन उसने कार्य नही किया। पटवारी इस समय तहसील सिंगरौली के आरआई दफ्तर में अटैच है। दिव्यांग ने यह भी कहा है कि साहब मेरा 10 हजार रूपये पटवारी से वापस करा दीजिए और उस पर कार्रवाई करा सके। ताकी कोई भी पटवारी इस तरह से घुसखोरी न क रे । कलेक्टर ने इस संंबंध में देवसर एसडीएम को जांच कर कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया है।

वना अधिकार पट्टे के भूमि पर दबंगों का कब्जा

तहसील क्षेत्र सिंगरौली ग्रामीण के ग्राम सुईडीह पंचायत पिपरा कुरन्द के उनार सिंह पिता सुखई सिंह ने कलेक्टर की जन सुनवाई में आवेदन पत्र देते हुये बताया है कि वना अधिकार के तहत पट्टा प्राप्त है। पिछले वर्ष 9 अगस्त को गांव का ही दबंग साधन प्रसाद, दिनेश व अन्य ने सरंहगता पूर्वक ट्रैक्टर से जमीन जोत लिया और मना करने पर ट्रैक्टर चढ़ा देने व मन्त्री तक अपनी पहुंच का बताने लगे। इसकी रिपोर्ट गोभा चौकी में 10 अगस्त को किया था। किन्तु पुलिस मामले को निराकरण करने का झूटा आश्वासन देती रही। आरोप लगा है कि दबंगों को पुलिस का संरक्षण मिला है। जिसके चलते हम अपनी पट्टे की जमीन नही जोत पा रहे हैं।

Next Post

मोदी के कांग्रेस को परजीवी कहने पर खडगे भड़के

Tue Jul 2 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email नयी दिल्ली 02 जुलाई (वार्ता) कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खडगे ने राष्ट्रपति के अभिभाषण पर धन्यवाद प्रस्ताव पर लोकसभा में हुई चर्चा का जवाब देते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा कांग्रेस को ”परजीवी” कहने पर कड़ी आपत्ति दर्ज […]

You May Like

मनोरंजन