ओपीडी में नहीं मिलते डॉक्टर, परेशान हो रहे मरीज

जिला अस्पताल की बदहाल व्यवस्था: ड्यूटी टाइम में भी खाली रहती हैं चिकित्सकों की कुर्सियां

 

शाजापुर, 20 सितंबर. गुरुवार को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने डॉ. भीमराव अम्बेडकर जिला अस्पताल का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं को दुरुस्त रखने और मरीजों को बेहतर इलाज देने के निर्देश दिए थे, लेकिन कलेक्टर के दौरे के अगले ही दिन जिला अस्पताल की व्यवस्थाएं प्रशासन को मुंह चिढ़ाती नजर आई. क्योंकि ओपीडी ड्यूटी टाइम में डॉक्टर अपने चैम्बरों से गायब थे. ऐसे में यहां इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को लंबा इंतजार करना पड़ा. वहीं कुछ मरीजों को तो मजबूरी में निजी अस्पताल जाना पड़ा.

बता दें इन दिनों मौसम रात में सर्द हो रहा है, तो दिन में गर्मी से लोगों के पसीने छूट रहे हैं. मौसम का ये मिजाज लोगों के स्वास्थ्य पर विपरीत असर डाल रहा है. ज्यादातर लोगों को सर्दी, बुखार और खांसी की शिकायत हो रही है. वहीं मच्छरजनित बीमारियों के कारण भी अस्पताल में मरीजों की संख्या लगातार बढ़ रही है. जिसके चलते बड़ी संख्या में मरीज इलाज के लिए जिला अस्पताल पहुंच रहे हैं, जहां उन्हें डॉक्टरों का घंटों इंतजार करना पड़ रहा है. बावजूद इसके उन्हें उपचार तो दूर डॉक्टरों के दर्शन भी नहीं हो पा रहे हैं. शुक्रवार सुबह से ही बड़ी संख्या में मरीज डॉक्टर को दिखाने के लिए जिला अस्पताल आए थे, लेकिन डॉक्टरों के चैंबर की कुर्सियां खाली पड़ी हुई थी. मरीजों ने आरोप लगाया कि वे दो-तीन घंटे से परेशान हो रहे हैं, लेकिन यहां डॉक्टर ही नहीं हैं.

 

कलेक्टर के निर्देश का नहीं दिखा असर

 

गुरुवार को कलेक्टर सुश्री ऋजु बाफना ने जिला अस्पताल सहित मातृ-शिशु स्वास्थ्य केंद्र का निरीक्षण किया था. जहां उन्होंने स्टाफ को जरूरी निर्देश देकर उनका पालन करने को कहा था, लेकिन अगले ही दिन हालात फिर वही हो गए और मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ा. कलेक्टर या किसी के भी निरीक्षण की जानकारी मिलते ही पूरा अमला अस्पताल में मौजूद रहता है, लेकिन जैसे ही निरीक्षण हुआ, उसके बाद मरीजों का भगवान ही मालिक है. यह समस्या एक दिन की नहीं बल्कि प्रतिदिन की है. मरीजों ने बताया कि आज वे सुबह से अस्पताल में डॉक्टर को दिखाने के लिए आए हैं, लेकिन देखने वाला कोई नहीं है. मौसम में बदलाव के कारण मरीज भी बड़ी संख्या में आ रहे हैं. ऐसे में डॉक्टर के न मिलने पर उन्हें निजी अस्पताल में दिखाना पड़ रहा है.

 

ओपीडी में नहीं मिलते डॉक्टर

 

प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला अस्पताल में ओपीडी का समय सुबह 9 बजे से दोपहर 2 बजे तक और शाम 5 से 6 बजे तक होता है, जिसमें ड्यूटी डॉक्टर को मरीजों को देखना होता है. लेकिन ओपीडी समय में अधिकांश डॉक्टर नहीं मिलते. या तो इस वक्त वे निजी क्लीनिक पर प्रैक्टीस करते हैं या फिर राउंड का बहाना बनाकर ओपीडी से गायब हो जाते हैं. ऐसे में मरीजों को परेशानी का सामना करना पड़ता है.

 

इनका कहना है

एक दिन पहले राष्ट्रपति उज्जैन आई थी. इसलिए कुछ डॉक्टरों की ड्यूटी यहां लगाई गई थी. कुछ डॉक्टर्स राउंड पर होंगे, इसलिए नहीं मिले होंगे. मैं भी आज बाहर हूं. यदि कोई समस्या है, तो उसे दूर किया जाएगा.

– डॉ. एमके जोशी, सिविल सर्जन जिला अस्पताल शाजापुर

Next Post

विमानन कंपनियों को तामील करायें नोटिस

Fri Sep 20 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email हाईकोर्ट ने दिये निर्देश जबलपुर। एयर कनेक्टिविटी के मामले में जबलपुर भेदभाव का आरोप लगाते हुए हाईकोर्ट में जनहित याचिका दायर की गई थी। हाईकोर्ट के कार्यवाहक चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा तथा जस्टिस विनय सराफ की युगलपीठ […]

You May Like

मनोरंजन