भोपाल, 26 अगस्त (वार्ता) मध्यप्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने प्रदेश की चिकित्सा सुविधाओं को लेकर आज कहा कि प्रदेश में चिकित्सा सुविधाएं लड़खड़ायी है, लेकिन इस पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
श्री पटवारी ने यहां जारी एक बयान ने कहा कि प्रदेश के चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग और अस्पतालों में एक लाख से अधिक कर्मचारियों की कमी के कारण प्राथमिक चिकित्सा सुविधाएं पूरी तरह से लड़खड़ायी हैं, लेकिन न तो सरकार द्वारा न ही चिकित्सा महकमा द्वारा इस पर ध्यान दिया जा रहा है।
प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिला अस्पतालों में खून की जांच के लिए जो एजेंसी आउटसोर्स की गई है, गुणवत्ताविहीन रीएजेंट का उपयोग कर रही है, जिससे उसके पास जांच के लिए न तो सही उपकरण है और ब्लड़ सैंपल की जांच करने वाले न ही कर्मचारी। इसके कारण अधिकांश ब्लड़ रिपोर्ट गलत पायी जा रही हैं।
श्री पटवारी ने कहा कि बुंदेलखंड, ग्वालियर-चंबल संभाग और निमाड़ के ग्रामीण अंचलों में शासकीय ब्लड़ बैंक ही नहीं हैं। ग्रामीण अंचलों में प्लेटीनेट की कमी से बड़े पैमाने पर डेंगू के कारण मौंते हो रही हैं। ऐसा ब्लड़ बैंक इन क्षेत्रों में नहीं है, जो प्रोटीन, प्लाज्मा को प्लेटिलेट से अलग कर सके, इस कारण समय पर प्लेटीलेट नहीं मिल पाने से मरीज दम तोड़ देता है। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और चिकित्सा महकमा इस लापरवाही पर न तो सजग है और नहीं इन स्थितियों पर ध्यान दे रही है।