इंदौर : शहर का ऐतिहासिक गोपाल मंदिर जहां 190 वर्ष से राधा-कृष्ण की आराधना के स्वर गूंजते आ रहे हैं, जहां दशकों से सत्संग की धारा बह रही है वहां अब संस्कृति के रंग भी सजेंगे। लकड़ी और पत्थर से बना यह मंदिर एक बार फिर अपने भव्य रूप में सजकर तैयार हो गया है।
एक एकड़ से अधिक क्षेत्रफल में बने इस मंदिर के गर्भगृह में सफेद संगमरमर की राधा-कृष्ण की मूर्ति के अलावा वरुण, भगवान वराह, पद्मावती लक्ष्मी, गणेशजी और गरुड़ की मूर्तियों के अलावा हाथी भी बने हैं। हर वर्ष मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के अवसर पर श्रीकृष्ण लीला की झांकी को दिखाया जाता है .