ब्रुनेई की दो दिवसीय राजकीय दौरे पर रवाना हुए फिलीपींस के राष्ट्रपति मार्कोस

मनीला, 28 मई (वार्ता) फिलीपींस के राष्ट्रपति फर्डिनेंड रोमुअलडेज़ मार्कोस रक्षा और आर्थिक संबंधों को मजबूत करने के लिए दो दिवसीय राजकीय दौरे पर मंगलवार को ब्रुनेई के लिए रवाना हुए।

ब्रुनेई रवाना होते समय श्री मार्कोस ने कहा कि वह और ब्रुनेई के सुल्तान हाजी हसनल बोलकिया द्विपक्षीय सहयोग की प्रगति की समीक्षा करेंगे, समृद्धि प्राप्त करने के उद्देश्य से नयी पारस्परिक रूप से लाभप्रद साझेदारी और सहयोग के मुद्दों का पता लगाएंगे।

उन्होंने कहा, “हमें दोनों देशों के बीच दोस्ती के बंधन को गहरा करना चाहिए।
” उन्होंने कहा कि फिलीपींस को “सुरक्षा से लेकर पर्यटन और कृषि तक कई समझौते करने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि वह सुरक्षा और रक्षा पर इंटरनेशनल इंस्टीट्यूट फॉर स्ट्रैटेजिक स्टडीज शांगरी-ला डायलॉग में मुख्य भाषण देने के लिए सिंगापुर जाएंगे, जो शुक्रवार से शुरू हो रहा है।

Next Post

इजरायल के साथ युद्धविराम को लेकर बातचीत नहीं होगी: हमास

Tue May 28 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email गाजा, 28 मई (वार्ता) हमास ने कहा है कि रविवार की रात दक्षिणी गाजा शहर राफा पर इजरायल के हमले के बाद वह गाजा पट्टी में युद्धविराम या कैदी विनिमय समझौते के लिए किसी भी बातचीत में […]

You May Like

मनोरंजन