चाकूबाजी में घायल युवक की मौत

इंदौर: हीरानगर थाना क्षेत्र की जनकपुरी में शुक्रवार की देर रात एक युवक को चाकू मार कर घायल कर दिया था. घायल को उपचार के लिए एक निजी अस्पताल में ले जाया गया. शनिवार को इलाज के दौरान उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने घटना के बाद से ही दोनों आरोपियों को हिरासत में ले लिया था.हीरानगर थाना प्रभारी पप्पू लाल शर्मा ने बताया कि शुक्रवार शाम आठ बजे के लगभग जनकपुरी में पीयूष हाड़ा व उज्जवल ने अनुराग चौहान नामक युवक को चाकू मार दिए थे.

जिसे उधर से गुजर रहे महिपाल नामक युवक ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया था. दोनों ही आरोपी नशे के आदि है. डॉक्टरों का कहना है कि घायल को खुन का रिसाव ज्यादा हो गया था. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक अनुराग की दो बड़ी बहने हैं, तथा उसके पिता रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में काम करते है. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है, माता पिता के साथ अनुराग अकेला रहता था.
मृतक पर दर्ज हैं अपराध
पुलिस ने बताया कि अनुराग पर नशा करने शराब बेचने व मारपीट के तीन से चार अपराध दर्ज है. कुछ दिन पहले ही लसूडिया थाना क्षेत्र में तीनों का विवाद हुआ था. इसी के चलते पीयूष व उज्जवल ने उसे अकेला देख चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.

Next Post

नालों से अतिक्रमण हटाए जाएंगेः कलेक्टर

Mon Aug 26 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email स्टॉर्म वाटर लाइन और चौक चेंबर खोलेंगे सभी विभागों के अधिकारियों के साथ की बैठक इंदौर: शहर में जलजमाव की खराब स्थिति को लेकर कलेक्टर ने आज सभी विभागों के साथ इमरजेंसी बैठक बुलाई. बैठक में शहर में […]

You May Like

मनोरंजन