जिसे उधर से गुजर रहे महिपाल नामक युवक ने इलाज के लिए एक निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे. जहां डॉक्टरों द्वारा उसका इलाज किया जा रहा था. घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस ने दोनों आरोपियों को अपनी हिरासत में ले लिया था. दोनों ही आरोपी नशे के आदि है. डॉक्टरों का कहना है कि घायल को खुन का रिसाव ज्यादा हो गया था. जिसके चलते उसने दम तोड़ दिया. पुलिस ने बताया कि मृतक अनुराग की दो बड़ी बहने हैं, तथा उसके पिता रेडीमेड कॉम्प्लेक्स में काम करते है. दोनों बहनों की शादी हो चुकी है, माता पिता के साथ अनुराग अकेला रहता था.
मृतक पर दर्ज हैं अपराध
पुलिस ने बताया कि अनुराग पर नशा करने शराब बेचने व मारपीट के तीन से चार अपराध दर्ज है. कुछ दिन पहले ही लसूडिया थाना क्षेत्र में तीनों का विवाद हुआ था. इसी के चलते पीयूष व उज्जवल ने उसे अकेला देख चाकू से हमला कर दिया था. पुलिस दोनों ही आरोपियों से पूछताछ कर रही है.