जयविलास पैलेस में‌ हुआ एमपी शाइनिंग कांक्लेव का उद्घाटन

कांक्लेव में 40 कंपनियां व 80 स्टार्टअप हिस्सा ले रहे
ग्वालियर: एमपी शाइनिंग कांक्लेव का उद्घाटन आज महल परिसर में ट्रस्टी, जय विलास पैलेस म्यूज़ियम महारानी प्रियदर्शनी राजे सिंधिया के मुख्यातिथ्य मैं हुआ। कांक्लेव में देश की 40 कंपनियां भाग ले रही है।इस अवसर पर महारानी सिंधिया ने कहा कि इस प्रकार के आयोजनों की आज बहुत जरूरत है। इसमें मध्य प्रदेश तथा अन्य प्रदेशों से काफी युवा भाग ले रहे हैं। पिछले वर्ष इस कांक्लेव की शुरुआत की गई थी। उसमें बहुत अच्छा रिस्पांस मिला था। उसी को देखते हुए आज दो दिवसीय कांक्लेव प्रारंभ किया गया है।

चेंबर ऑफ कॉमर्स के अध्यक्ष डॉ प्रवीण अग्रवाल ने कहा कि इस तरह के आयोजन का मुख्य उद्देश्य स्टार्टअप और इन्वेस्टर को मिलाना है। उन्होंने कहा कि इसके माध्यम से एआई का उपयोग कैसे करना होगा, इसकी विस्तृत जानकारी प्राप्त होगी। मध्य प्रदेश में यूथ माइग्रेशन की कमी है, इस प्रकार के कार्यक्रम से उसे दूर किया जाएगा। इस कांक्लेव में 40 कंपनियां भाग ले रही है वहीं 80 स्टार्टअप हिस्सा ले रहे हैं जिसमें बेंगलुरु इंदौर ग्वालियर के युवाओं में जोश दिख रहा है।

यह बहुत खुशी की बात है कि इस कार्यक्रम के संरक्षक सिंधिया परिवार है। इसके माध्यम से स्टार्टअप और इन्वेस्टर के आईडिया लिए जाएंगे। इस कार्यक्रम से सफल उद्यमी के बीच बेहतर कड़ी होगी। इस अवसर पर सीए अमित सिंगल, संस्थापक, फ्लूइड वेंचर्स, डॉ. प्रवीण अग्रवाल, अध्यक्ष ग्वालियर मैनेजमेंट एसोसिएशन एवं सुश्री स्तुति अशोक गुप्ता, ग्वालियर स्थित उद्यमी और अमृतम की संस्थापक भी मौजूद थीं।

Next Post

इंवेस्ट का झांसा देकर शातिर महिला ने ठगे 2.35 करोड़

Sat Aug 24 , 2024
Share on Facebook Tweet it Share on Reddit Pin it Share it Email उज्जैन: शहर के संभ्रांत परिवार की महिलाओं से किटी पार्टी गु्रप से जोडकर मेल जोल बढ़ाकर चेन सिस्टम से इन्वेस्मेंट के नाम पर शातिर महिला ने आधा दर्जन महिलाओं के साथ 2 करोड़ 35 लाख रुपए से […]

You May Like